प्रदेश में जनपद बलरामपुर के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अच्छी व्यवस्था और रखरखाव के लिए कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर डाॅ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए इसी तरह से आगे कार्य कर अवॉर्ड जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। सीएमओ ने बताया कि शनिवार की शाम आई रिपोर्ट में बलरामपुर के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों गैंसड़ी तुलसीपुर,श्रीदत्तगंज उतरौला एवम् सादुल्लाहनगर को कायाकल्प अवार्ड मिला है। पूरे प्रदेश में 425 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो का असेसमेंट किया गया था। जिसमें जनपद बलरामपुर की पांच सीएचसी को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया, पांचों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कार के स्वरूप एक लाख की धनराशि दी जाएगी। कायाकल्प अवार्ड देने का उद्देश्य स्वास्थ्य इकाइयों में स्वच्छता तथा मरीज को बेहतर एवं गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित करना है। डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी एसोरेंस सेल की परामर्शदाता डॉ अनामिका सिंह ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में जनपद की बांकी बची तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी कायाकल्प अवार्ड दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know