मथुरा के थाना शेरगढ़ के गांव जटवारी में निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी से थल सेना में दो छात्रों का चयन हुआ । जिसमें लाइब्रेरी कमेटी व गांव वालों ने मिलकर दोनों बच्चों का उत्साह वर्धन किया । समिति अध्यक्ष महावीर विधूड़ी ने बताया कि इस वर्ष निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी से विपिन पुत्र करतार सिंह व राहुल पुत्र वासुदेव का थल सेना भर्ती में चयन हुआ है तथा अब तक इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले 30 बच्चों का सरकारी महकमों में चयन हो चुका है । वहीं समिति के कोषाध्यक्ष विष्णु ने बताया कि इस डिजिटल लाइब्रेरी को बनाने के लिए मार्च 2020 में पहली बैठक की गई जिसमें गांव के सभी लोग मौजूद रहे और सभी गांव वालों ने मिलकर चन्दा इकठ्ठा करना शुरू कर दिया और जिसमें पैसे और अनाज का चन्दा भी मिला अनाज को मंडी में बेचकर फर्नीचर का सामान लाया गया । समिति के सदस्य विष्णु गुर्जर ने बताया कि पहले तो हमें लाइब्रेरी तैयार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और फिर धीरे धीरे आस पास के सभी भट्टों वालों ने भी अपने अपने भट्टों से ईटें दी तब जाकर लगभग अक्टूबर 2023 में जाकर यह लाइब्रेरी तैयार हुई । इस लाइब्रेरी को तैयार होने में लगभग 22 लाख रुपए का खर्चा आया और लगभग 4 वर्ष कड़ी मेहनत करने के बाद जो कि सभी ने मिलकर एकित्र किया । और अब हमारे गांव के बच्चों को किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय युवा नेता बीजेपी मथुरा ने दोनों युवाओं का पटका डालकर स्वागत किया व बताया कि निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधा हर गांव हर क्षेत्र में होनी चाहिए । जिससे सभी बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी करने में कोई परेशानी न आए । वहीं कार्यक्रम में हरदेव सूबेदार, रामनरेश यादव, डॉ० रवि, डॉ० राजपाल, डॉ० रामहेत, नरेन्द्र, साहब सिंह, भंवरी प्रधान, रामवीर प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य व स्टूडेंट यूनियन जटवारी आदि लोग मौजूद रहे ।
निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी से थल सेना में दो छात्रों का हुआ चयन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know