लखनऊ के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छता पखवाड़ा का आज लखनऊ जनपद में किया शुभारंभ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय डूडा कॉलोनी तकरोही में झाड़ू लगाकर एवं नाली की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए, सफाई हमारे जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता

स्वच्छता जब तक आम आदमी के दिनचर्या का हिस्सा नहीं बनेगा तब तक स्वच्छता एवं स्वस्थ वातावरण रहने के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकेगी

आधुनिक युग के विश्वकर्मा माननीय मोदी जी हैं, जिन्होंने अपने क्रियाकलापों के माध्यम से लोगों की सोच को बदला है

प्रभारी मंत्री ने झूलेलाल पार्क में नेहरू युवा केंद्र एवं अन्य संगठनों के युवाओं को भी सफाई की महत्व को बताते हुए अपने आसपास सफाई रखने एवं सफाई के कार्यों में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया

लखनऊ:17 सितम्बर 2024

देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश भर में आज से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का आज लखनऊ जनपद में उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय डूडा कॉलोनी तकरोही में कार्यक्रम के शुभारंभ पर कॉलोनी में झाड़ू लगाकर एवं नाली की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। विधायक श्री योगेश शुक्ला जिला अध्यक्ष श्री राम निवास मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जिला अधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने लोगों से अपील की की स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वच्छता की आवश्यकता एवं उपयोगिता को हम सभी महसूस तो करते हैं, लेकिन हमारी आदत है कि हम दिनभर जो कुछ भी क्रियाकलाप करते हैं एवं जो कुछ भी उपयोग करते हैं तो उसका लिफाफा एवं अपशिष्ट इधर-उधर फेंक देते हैं। हमें ऐसा ना करके छिल्का लिफाफा या रैपर कूड़ेदान या निर्धारित स्थान पर ही फेंकना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री जी यदि कुछ खाते हैं तो उसका छिलका या पैकेट बनी जेब में रख लेते हैं और उचित स्थान पर ही फेंकते हैं, जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम कूड़ा इधर-उधर ना फेकें यदि हम इस पर नहीं सोचेंगे तो नगर निगम के कर्मचारी सुबह आएंगे और सफाई करके चले जाएंगे और हम अपनी दिनचर्या में इस कार्य में सहयोग नहीं करेंगे तथा इसको हर तरीके से महसूस नहीं करेंगे तो सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं रह सकेगी। उन्होंने कहा कि सफाई हमारे जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
श्री सुरेश कुमार खन्ना ने अकबर इलाहाबाद के एक शेर ‘‘खुदा ने आज तक उसे कौम की हालात नहीं बदली, न हो ख्याल जिनको खुद अपने हालात को बदलने का’’ को कोड करते हुए कहा कि हम बदलेंगे तो जमाना बदलेगा। अगर हम अपने अंदर अनुशासन नहीं लेंगे तथा अपने आप इसकी आवश्यकता को महसूस नहीं करेंगे तो सफाई को कायम नहीं कर सकते।
श्री खन्ना ने कहा कि इंदौर को देखें तो पिछले कई सालों से यह स्वच्छता के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है। वहां का हर नागरिक अपना परिचय देते समय गौरवान्वित महसूस करता है कि वह उसे नगरी से है, जो स्वच्छता में देश में प्रथम है। जिसमें उसका भी सहयोग होता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुए इसका बीड़ा उठाया और हर प्रकार से लोगों को भी फैसिलिटेट करते हुए स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हर घर


शौचालय की व्यवस्था की। उन्होंने प्रयास किया कि हर एक व्यक्ति सफाई के प्रति जागरूक हो और महसूस भी करे की सफाई उसकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा
कि यदि हम अपने आसपास सफाई रखेंगे तो बीमारियां पैदा नहीं होगी। बीमारियों का सबसे बड़ा कारण जल भराव एवं कूड़ा का इकट्ठा होना है।
नगर निगम लखनऊ के अधिकारी एवं कर्मचारी डूडा कॉलोनी में अगले 72 घंटे तक अभियान चला कर वहां जितनी भी कमियां हैं जैसे स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सीवर, सड़कों पर गड्ढे आदि एवं सफाई से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे आगे भी स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जब तक
आम आदमी के दिनचर्या का हिस्सा नहीं बनेगा तब तक स्वच्छता एवं स्वस्थ वातावरण रहने के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकेगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी झाड़ू इसलिए उठाते हैं ताकि लोगों की झिझक दूर हो और लोग अपने घर अपने दरवाजे को साफ रखने के लिए प्रेरित हों। स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु आज माननीय मुख्यमंत्री जी वाराणसी में और मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री गण अपने-अपने प्रभारी जनपदों में लोगों को स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ कर रहे हैं ताकि लोगों को सफाई के कार्यों में अपना सहयोग दें और अपने प्रदेश को स्वच्छ एवं साफ सुथरा प्रदेश बनाएं।
श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हम बदलेंगे तो या मोहल्ला बदलेगा वार्ड बदलेगा गली बदलेगी यदि सभी व्यक्ति यह सोचेंगे तभी इसे पूरी तरीके से अंजाम दे सकते हैं। तभी हम निरोगी रह सकते हैं और इस स्वच्छता की कार्यक्रम के उद्देश्य को सफलता मिल सकेगी। उन्होंने ‘हम सब ने यह ठाना है लखनऊ स्वच्छ बनाना है’ तथा ‘यू0पी0 भी इंदौर बनेगा लखनऊ ही शुरुआत करेगा’ जैसे नारों से लोगों को स्वच्छता को अपनाने एवं सफाई के कार्यों में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर उनको उनके दीर्घायु होने तथा स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि मोदी जी ने महात्मा गांधी जी के बाद 2014 से स्वच्छता के महत्व को समझते हुए इस अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता से विभिन्न बीमारियां जैसे चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू इत्यादि बीमारियों से बचा जा सकता है।
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पंडित पुरवा इंदिरानगर में शिव मंदिर के पास बेल का पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि आज विश्वकर्मा जी की जयंती है जो एक शिल्पकार के रूप में माने जाते हैं। आधुनिक युग के विश्वकर्मा माननीय मोदी जी हैं जिन्होंने अपने क्रियाकलापों के माध्यम से लोगों की सोच को बदला है और लगातार इस देश को बदलने एवं बुलंदियों पर ले जाने का काम किया है। देश की बुनियादी जरूरत पर ध्यान दिया एवं उनका निराकरण किया। मोदी जी ने आमजन का जीवन आसान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अनेक सुविधायें मुहैया कराई हैं।
इसी क्रम में प्रभारी मंत्री झूलेलाल पार्क पहुंचे वहां पर नेहरू युवा केंद्र एवं अन्य संगठनों के युवाओं को भी सफाई की महत्व को बताते हुए अपने आसपास सफाई रखने एवं सफाई के कार्यों में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया उन्होंने वहां झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस दौरान मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने युवाओं को सफाई को अपने दिनचर्या में अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफाई रोज की क्रिया है इसे हमें अपने जीवन में उतरना होगा तथा सतत् उसे अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा।
इन कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय विधायकगण, महापौर, नगरनिगम के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील मिश्रा एवं अन्य स्थानीय निवासी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने