कोसीकलां (मथुरा)। हजरत मोहम्मद (स.) की पैदाइश की खुशी में ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को पूरा शहर नबी के नारों से नूरानी हो उठा। शहर से निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी में हाथों में तिरंगा, नबी के आने का पैगाम देतीं हरी झंडियां और होठों पर नबी के कलाम थे। इत्र और फूलों की खुशबू ने माहौल को और नूरानियत से भर दिया। बड़े, बच्चे, बूढ़े सभी लकदक कुर्ता पायजामा पहने, सिर पर रंगबिरंगा साफा बांधे नबी के आमद की खुशी में निकलने वाले इस जुलूस में अकीदत के साथ शामिल हुए।
पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर दो बजे राठौर नगर, पशु पैंठ स्थित मदरसा रजा-ए-मुस्तुफा से तालाबशाही मस्जिद के इमाम मुफ्ती वासुनुल कादरी ने इस्लामी परचम दिखाकर जुलूसे मोहम्मदी को रवाना किया। पूरे शान व शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। जुलूस निर्धारित रास्तों से होते हुए गुजरा, जिसमें अलग-अलग इलाकों के जुलूस शामिल होते गए और उसकी शान बढ़ती गई। माइक पर लोग रास्ते भर नात और कलामों का नजराना पेश करते चल रहे थे। काबा और मीनारों की झांकियों के साथ निकले इस जुलूस में सैकड़ों वाहनों के अलावा घोडों पर अरबी लिबास में सवार लोग शामिल थे।
मुफ्ती वासुनुल कादरी ने मुल्क की तरक्की, अमन और मिल्लत की दुआ की। जुलूस में कई उलेमा इकराम की भी शिरकत रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know