डीएम की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में सम्पूर्ण समाधान संपन्न। 
डीएम ने गंभीरतापूर्वक सुनी जनमानस की शिकायतें / समस्याएं,संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश। 
भूमि विवाद व लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करे निस्तारण - डीएम*


डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस से संपन्न हुआ। 
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं कतिपय शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया । उन्होंने शिकायतों के  समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। 

डीएम ने भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 जनता दर्शन करते हुए जनमानस की समस्याओं / शिकायतों का सुने जाने तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने , आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शिकायतकर्ता से फीडबैक लेते हुए किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार,एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह, जिला विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,तहसीलदार तुलसीपुर,समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

               हिन्दी संवाद न्यूज़ से
                 रिपोर्टर वी. संघर्ष
                   9452137917
                    बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने