अम्बेडकर नगर। रविवार की सुबह अचानक भारी संख्या में पुलिस पीएसी व फायर कर्मियों के इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के अलनपुर गाँव में पहुंचने से हड़कम्प मच गया। गांव के अचानक छावनी में तब्दील होने का कारण जानने के लिए गांव समेत आसपास के लोग भी परेशान नज़र आए। इस कवायद के तार उस घटना से जुड़े हुए हैं जब इब्राहिमपुर पुलिस ने 30 अगस्त को रात्रिगस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अमीनपुर बलरामपुर माइनर के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियो को रोका।बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर एसबीबीएल बंदूक से फायर झोंक दिया गया। पुलिस टीम ने एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियो को मौके पर दबोच लिया गया तथा दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये। मुठभेड़ में दिलशाद बेग पुत्र मोहम्मद शाह व अरबाज पुत्र मोहम्मद निवासी अलनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि सलमान एवम गुदनु पुत्र निवासी अलनपुर फरार हो गए।इनके पास से बाइक,लोहे के चापड,अवैध बंदूक और गोमांस बरामद करने का दावा पुलिस कर रही है। वही सूत्रों के अनुसार बदमाशो द्वारा पुलिस टीम के सिपाहियों के साथ अभद्रता कर हाथापाई किया गया था जिसकी सूचना थानाध्यक्ष द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई। इसी मामले को लेकर एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस बल, पीएसी व फायर कर्मियों ने अलनपुर गाँव में पदमार्च किया तथा संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ किया जा रहा है। सीओ टाण्डा शुभम कुमार ने बताया कि आपराधिक इतिहास वालों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सर्च अभियान चलाया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने