त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत लखनऊ हेतु 75.23 लाख रूपये मंजूर
लखनऊः 13 सितंबर, 2024
प्रदेश सरकार में चालू विŸाीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत जनपद लखनऊ के विभिन्न्ा विकास खण्डों एवं वार्डों में सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों के लिए कुल 75.23 लाख रूपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गयी धनराशि जिलाधिकारी, लखनऊ के निवर्तन पर रखी गयी है। इस संबंध में जारी शासनादेशों की प्रति जिलाधिकारी, लखनऊ को प्रेषित कर दी गयी हैं।
जारी शासनादेश के अनुसार विकास खण्ड- मलिहाबाद में खड़न्जा मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 22.73 लाख रूपये तथा विकास खण्ड-काकोरी का में डामर रोड के निर्माण कार्य हेतु 29.87 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं। इसी प्रकार राजा बाजार वार्ड में सी0सी0 निर्माण कार्य हेतु 00.79 लाख रूपये, जगदीश चंद्र बोस वार्ड में इन्टरलॉकिंग कार्य हेतु 4.07 लाख रूपये, रफी अहमद किदवई वार्ड में इन्टरलॉकिंग निर्माण कार्य हेतु 3.58 लाख रूपये, आलमनगर वार्ड में इन्टरलॉकिंग निर्माण कार्य हेतु 7.55 लाख रूपये तथा फैज़ुल्लागंज तृतीय वार्ड में लेपन कार्य हेतु 6.64 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know