संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही: राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 68वीं छात्र छात्रा वर्ग जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता वॉलीबॉल की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फाचरिया पर मुख्य अतिथि पंचायत समिति सिरोही प्रधान हॅसमुख कुमार चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत तवरी हिम्मताराम मेघवाल,पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुष्पक कुंवर देवड़ा, शिक्षा विभाग द्वारा पर्यवेक्षक प्रिंसिपल श्रवणकुमार मेघवाल, संत महाराज त्रिकमाराम देवासी, वाइस प्रिंसिपल हिंगलाज दान चारण एवं पीईईओ व संयोजक नरेंद्र सिंह देवड़ा की उपस्थिति में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
 सर्वप्रथम अतिथियों का प्रवेश द्वार पर सोमेला द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा निर्णायक, दलनायक, छात्र छात्रा लीडर का परिचय किया गया। अतिथिओ से मां सरस्वती के तस्वीर पर माला, दीप प्रज्ज्वजित किया गया। उसके पश्चात अतिथियों का साफा, माला व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि प्रधान साहब के उद्बोधन मे कहा कि फाचरिया स्कुल हेतु ओपन जिम के  लिए 5 लाख की घोषणा की गई। प्रधान मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की घोषणा की गई। छात्रा पायल कुमारी ने सभी को शपथ दिलवाई  गई।
 संस्था प्रधान बसंती देवी मीणा ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में  कुल टीम 26 ने भाग ली जिसमे 18 टीम छात्र वर्ग और 8 टीम छात्रा वर्ग प्रतियोगिता मे भाग लिया।
 इस कार्यक्रम में छगनलाल पुरोहित सुरेश कुमार देवासी का माला द्वारा सम्मान किया गया।
 इस प्रतियोगिता को सफल आयोजन में  मनोहर सिंह उदावत व गांव के भामाशाह सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक शारीरिक शिक्षक प्रकाश कुमार,गोरखाराम,  प्रवीण पटेल,अर्जुन कुमार पटेल,राहुल कुमार, श्रीमती कंचन, गोविंद राम मीणा, हरीश मीणा,हरीश कुमार,सागर चावला की उपस्थिति में खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है।
 मंच संचालन बद्री दान चारण व्याख्याता व हितेश राणा वरिष्ठ अध्यापक ने किया
 खेलकूद प्रतियोगिता में व्यवस्था के लिए डूंगर सिंह चारण तोलाराम मेघवाल,सोमोती, रामकिशोर मीणा, सतीश कुमार मेघवाल,  नेनाराम मेघवाल,  हंसराज मीणा बद्रीनाथ चारण व्याख्याता,  हितेश राणा वरिष्ठ अध्यापक, शारीरिक शिक्षक जुझार सिंह, राधा प्रजापत, कविता कुमारी मीणा, महेंद्र सांखला, सुनील , कुलदीप कुमार, तेजपाल  ने अपनी सेवा दे रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने