उत्तर प्रदेश/ प्रयागराज मे विगत 7सितंबर से चल रही 68वी प्रदेशीय विद्यालय टेबल टेनिस/ बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल और शिव चरण दास इन्टर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई ।
बैडमिंटन की समस्त प्रतियोगिताएं अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स परिसर में खेले गए जबकि टेबल टेनिस की समस्त प्रतियोगिताएं वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में सकुशल संपन्न हुई। समापन समारोह वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री दिव्याकांत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल को आशीष वचन में कहा भविष्य में और मेहनत करके आगे बढ़ाने की सलाह दी इसी क्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत के जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री पी एन सिंह ने किया जबकि प्रतियोगिता के संयोजक उप शिक्षा निदेशक, श्री आर एन विश्वकर्मा ने समस्त प्रतियोगिता के नवीन नियमो के बारे में जानकारी दी ।
वशिष्ठ वात्सल्य की प्रधानाचार्या, श्रीमती नलिनी सिंह ने सभी अतिथियों का बुके ,बैच लगाकर और टोपी पहनाकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक ( द्वितीय), श्री रमेश तिवारी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर संत एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एल बी मौर्य श्री अजय गिरी श्री अजय प्रताप सिंह श्री बीएस यादव तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य सर्वश्री श्री लालचंद पाठक श्रीमती नीलम मिश्रा श्रीमती शशि बाला चौधरी श्री मुरारी त्रिपाठी, श्री संदीप राठौर मंडलीय क्रीड़ा सचिव श्री बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, सचिव बालिका श्रीमती रंजना सिंह मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव, अजय यादव ,रविंद्र मिश्रा ,प्रसून सिंह ,डॉ जयप्रकाश शर्मा, मुकेश सिंह, अरविंद गौतम, अरुण पांडे ,श्रीमती सोनिका गुप्ता, इबादुर रहमान, मालविन लार्टीयस, वीरेंद्र कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे । . . . चौथे दिन दिनांक 10 सितंबर 2024 को टेबल टेनिस का परिणाम इस प्रकार है अंडर 17 (बालक वर्ग)मे प्रयागराज मंडल ने आगरा मंडल को तीन एक से हराया और प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर आगरा मंडल तृतीय स्थान पर गोरखपुर मंडल रहे । अंडर-19 (बालक वर्ग) फाइनल मुकाबले में आगरा ने प्रयागराज मंडल को 3_0 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तीसरे स्थान मिर्जापुर मंडल को मिला!
अंडर-19 (बालिका वर्ग) मे फाइनल मुकाबले में अयोध्या मंडल ने प्रयागराज मंडल को 3_1 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में बरेली ने मुरादाबाद मंडल को 3_2 से पराजित का तृतीय स्थान प्राप्त किया! बैडमिंटन में आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को हुए मुकाबले के परिणाम इस प्रकार हैं अंडर 14 (बालक वर्ग) फाइनल मुकाबले में सहारनपुर ने स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 2_0 से हराया तथा तृतीय स्थान स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को प्राप्त हुआ।
अंडर 17 (बालक वर्ग) प्रयागराज ने बरेली को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान मिर्जापुर मंडल को प्राप्त हुआ . अंडर 19 (बालक वर्ग) स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने प्रयागराज को फाइनल मुकाबले में पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान चित्रकूट मंडल को मिला। अंडर 14 (बालिका वर्ग) देवीपाटन मंडल ने सहारनपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान अयोध्या मंडलको प्राप्त हुआ।
अंडर 17 (बालिका वर्ग) फाइनल मुकाबले में मेरठ ने सहारनपुर को हर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान प्रयागराज मंडल को प्राप्त हुआ।
अंडर 19 (बालिका वर्ग) फाइनल मुकाबले में मेरठ ने गोरखपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरा स्थान वाराणसी को मिला।
विजेता मंडल क़ो प्रथम,द्वितीय और तृतीय ट्राफी प्रतिभागियों क़ो परमाणपत्र और मोमेंटो संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकान्त शुक्ला ने प्रदान किया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know