बलरामपुर
जिला मुख्यालय स्थित डीएवी इन्टर कालेज में गुरुवार को विज्ञान वर्ग के कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियो में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित लगभग 50 माडल आकर्षण का केन्द्र रहे।
जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुये विद्यालय प्रबन्धक संजय तिवारी एवं प्रधानाचार्य हरि प्रकाश वर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रवन्धक संजय तिवारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये वैज्ञानिक सोच हेतु प्रेरित किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर गौतम कश्यप की टीम, द्वितीय स्थान पर जोबा की टीम एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः वैभव पाण्डेय व यश कुमार की टीम संयुक्त रूप से विजेता रहे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की भूमिका में बनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एम एल के पी. जी. कालेज बलरामपुर डा. राजीव रंजन, पूर्व रसायन विभाग प्रवक्ता डी. ए. वी इन्टर कालेज दिलीप श्रीवास्तव एवं भौतिक विज्ञान प्रवक्ता बालिका इंटर कालेज अदिति राठौर, अपना योगदान दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि के रुप में दिनेश चन्द्र ने बच्चों की वैज्ञानिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वचन दिये। कार्यक्रम को सफल बनाने में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता सुरेन्द्र यादव, विनय वर्मा (प्रवक्ता), विनय कुमार तिवारी (प्रवक्ता), शिव जगत यादव (प्रवक्ता), गया प्रसाद तिवारी, शशांक पाण्डेय एवं अमित दीक्षित सहित अन्य कई शिक्षको ने अपना विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन हिन्दी प्रवक्ता वन्दना पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सुरेन्द्र यादव ने सभी आगन्तुकों का धन्यबाद एवं आभार ज्ञापित करते हुये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know