औरैया // जनपद में एक अप्रैल से अभी तक खाद्य सुरक्षा टीम के द्वारा लिए गए नमूनों में कुल 44 जांच में फेल पाए गए हैं, रिपोर्ट के आधार पर विभागीय अधिकारियों ने वाद दर्ज कराए हैं। जिसमें 42 वाद एडीएम कोर्ट में दो वाद सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं, खाद्य सुरक्षा टीम के द्वारा जनपद में भ्रमण करते हुए अप्रैल से लेकर अभी तक कुल 72 नमूने भरे गए हैं। त्योहारी सीजन में बहुतायत में नमूने भरे गए। प्रयोगशाला से अभी तक कुल 66 नमूने की रिपोर्ट आ सकी है। जिसमें से 44 नमूने फेल हो गए हैं 22 नमूने मानकों पर खरे मिले हैं, फेल 44 नमूनों में दूध, पनीर, खोवा, तेल व बेसन के मानक फेल हुए हैं दूध, पनीर और खोवा में फेट की कमी मानक से बहुत कम पाई गई है। वहीं तेल में बीआर मानक का पाया गया व कलर की मिलावट पाई गई है। वहीं दूसरी ओर बेसन में मटर की मिलावट पाई गई है, खाद्य आयुक्त द्वितीय अंबादत्त पांडेय ने बताया कि अप्रैल से अभी तक फेल हुए 44 नमूनों को लेकर वाद दर्ज कराए गए हैं सुनवाई के बाद निर्धारित होने वाली कार्रवाई संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों पर होगी।
औरैया :- जॉच में 44 नमूने फेल पाए गए जिसके सम्बंध में वाद दर्ज कराएं गए हैं।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know