औरैया // घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने एक दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है, इन सभी पुलिस वालों के खिलाफ फफूंद थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है घटना में शामिल एक पीआरडी जवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है, फफूंद थाना क्षेत्र के गांव डिल्हा निवासी राजकुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, घर पर महिलाएं व भाई औसान सिंह जो कि दिव्यांग हैं और भतीजे रहते हैं 31 अगस्त की रात करीब 1:30 बजे थाना अयाना के दरोगा संजीव कुमार, पीआरडी निर्भय व तीन अन्य पुलिस कर्मियों ने घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की इसके साथ ही एक युवती को ले जाने में पूरे परिवार की साजिश की बात कहते हुए भाई औसान सिंह व भतीजे रोहित व पुत्र राहुल की पिटाई कर दी, इन लोगों झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी, पीड़ित ने साक्ष्य के तौर पर संलिप्त पुलिस कर्मियों की वीडियो व ऑडियो रिकार्डिंग भी मुहैया कराई थी, पुलिस अधीक्षक चारू निगम के आदेश पर दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों व पीआरडी के खिलाफ फफूंद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है सीओ अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पुराने एक मामले में दबिश देने गई थी, जहां गाली-गलौज हुई थी उसी मामले में पुलिस वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, वहीं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि पीआरडी जवान को छोड़कर अन्य चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
औरैया :- घर में घुसकर अभद्रता एवं पीटने के आरोप में दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know