बुंदेलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) के अंतर्गत बांदा की तीन परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 395.61 लाख रुपये मंजूर
लखनऊ:23 सितम्बर 2024


 प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में बुंदेलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) के अंतर्गत जनपद बांदा की तीन परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 395.61 लाख रुपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गई धनराशि मुख्य विकास अधिकारी बांदा के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति मुख्य विकास अधिकारी बांदा को प्रेषित कर दी गई है।
शासनादेश के अनुसार ग्राम बहुण्डरी में तालाब के किनारे से सिद्ध बाबा तक मार्ग के निर्माणकार्य हेतु 93.92 लाख रुपये, विकास खण्ड तिन्दवारी के ग्राम भुजौली के ग्राम सैमरी तक संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 251.25 लाख रुपये तथा ग्राम हंसीपुरवा से शेखुपुर संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 50.44 लाख रुपये मंजूर किये गये है।
शासनदेश में निर्देशित किया गया है कि मंजूर की गई धनराशि केवल इन्हीं परियोजनाओं पर ही मानक विशिष्टियों के अनुरूप व्यय की जायेगी। इस उपयोग किसी अन्य योजना के लिए नहीं किया जायेगा। इससे इतर व्यय वित्तीय अनियमितता होगी, जिसका संपूर्ण दायित्व मुख्य विकास अधिकारी का होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने