राजकुमार गुप्ता
मथुरा छाता के गांव पैगाँव में जिला कबड्डी संघ द्वारा 37 वॉ जूनियर बालक कबड्डी चैम्पियन शिप का आयोजन श्री लक्ष्मी इण्टर कॉलेज पैगाँव में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत नारियल फोड़कर व कबड्डी मैदान का पूजन कर शुरू किया गया । जिसमें मथुरा जिले की क़रीब 8 टीमों ने भाग लिया । जिनमें से 4 टीम सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची और अंतिम दौर में अंगूरी पब्लिक स्कूल हुलवाना ने फाइनल मुकाबला जीता । तथा गांव राया की टीम उपविजेता रही। अंगूरी पब्लिक स्कूल हुलवाना टीम राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लिए चयन किया गया। जिला कबड्डी संघ के सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा इस टीम का चयन किया गया । उन्होंने बताया कि यह टीम राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए का चयन किया गया जो कि अक्टूबर 2024 में मिर्जापुर में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट होने वाला है । जिला कबड्डी संघ के सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव व मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह का साफा बांध व चित्रपट्ट पहनकर जोरदार स्वागत किया ।इस जिला कबड्डी प्रतियोगिता के निवेदक लक्ष्मीनारायण शर्मा के द्वारा बताया गया कि इस कबड्डी टूर्नामेंट में जिले के अलग अलग स्थानों से खिलाड़ी आए और उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह (एयरफोर्स, स्पोर्ट्स कोटा) ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में हमारे जिले के युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिला । ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। मेरा भी चयन एयरफोर्स में स्पोर्ट्स कोटा से ही हुआ है । वहीं राकेश तांगर, भावना, महेन्द्र, अनूप चौधरी, महावीर ने निर्णायक के रुप में अपनी अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम में नन्दराम, देव रावत, यदुवीर रावत, चंद्रपाल शर्मा दीपक रावत आदि लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने