राजकुमार गुप्ता
मथुरा।आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मस्थान  से संबंधित सभी मुकदमों पर सुनवाई हुई, श्री कृष्ण जन्म भूमि ईदगाह मामले मे हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा  फलाहारी ने बताया कि आज न्यायालय में उन सभी वादों पर सुनवाई हुई जिसमें जन्म स्थान से ईदगाह मस्जिद और मीना मस्जिद को हटाने का केस किया गया था, आज बहस के दौरान हिंदू पक्ष ने प्रत्येक दिन क़ेस की सुनवाई करने का अनुरोध माननीय न्यायालय से किया, माननीय न्यायाधीश मयंक जैन ने 30 सितंबर कोसुनवाई की डेट देते हुए कहा कि अभी इस प्रकार की व्यवस्था नहीं की जा सकती जो प्रतिदिन सुनवाई हो सके ,दिनेश शर्मा ने कहा कि  अब मुकदमा गवाही पर आ गए हैं माननीय न्यायालय जब चाहेगा तब संपूर्ण भारतवर्ष सहित ब्रज के संत, पीठाधीश गवाही को तैयार हैं,उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष बार-बार मामले को लटकाने का प्रयास करता है मुस्लिम पक्ष के पास कोई भी ठोस साक्ष्य नहीं है, उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष को अब बहुत बड़ी उम्मीद है न्यायालय से क्योंकि न्यायालय भी सबूत के आधार पर फैसला देता है, उन्होंने कहा कि यदि न्यायालय में गवाही जल्द से जल्द हो जाए तो दूर का दूध पानी का पानी हो जाएगा, लेकिन मुस्लिम पक्ष नहीं चाहता कि सुनवाई जल्द हो क्योंकि मुस्लिम पक्ष को डर सता रहा है कि बिना सबूत के आधार पर फैसला उनके खिलाफ हो सकता है, वह तो बिजली भी चोरी की जला रहे थे ,उन्होंने कहा कि इस्लामिक मुगल आक्रांताओं द्वारा तलवार के दम पर हमारे भारतवर्ष सहित मंदिरों पर अवैध ढांचा बनाकर कब्जा किया था ,हम  न्यायालय मे  कलम की ताकत से और सबूतों के आधार पर यह लड़ाई अवश्य जीतेंगे, प्रत्येक सनातनी चाहता है फैसला जल्द हो, 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, राष्ट्रीय   सचिव डॉ जमुना शर्मा,आशु दीक्षीत, राजेश पाठक,जय राम शर्मा ,राहुल गौतम, हरिदास बाबा, रामदेव यादव, गुंजन शर्मा, रिचा शर्मा, महेंद्र सिंह बघेल, आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने