राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा वृंदावन स्थित मिथिला कुंज में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें 29 सितंबर को सनातनी धर्म महायज्ञ के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए संकल्प सभा आयोजित होगी जिसमें प्रदेश के आल्हा दर्जन मंत्री सहित उप मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे सर्वप्रथम सनातन धर्म के चारों वर्णों के विशाल संख्या में उपस्थित धर्मावलंबी इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए मथुरा में संकल्प सभा आयोजित की जाएगी, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी ज्ञान सागर जी महाराज एवं ऋतुराज सिंह ने कहा कि हम सनातनी धर्मावलंबी अब जातियों में ना बाटे जए भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मुक्ति के लिए जन जागरण परम आवश्यक है श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति तभी संभव है जब वर्ण के लोग एक होकर अपने आप को सच्चे सनातनी स्थापित करते हुए जाती पद को छोड़ दें श्री कृष्ण जन्मभूमि ईद का विवाद के हिंदू पक्ष कार दिनेश शर्मा,
 चिंतामणि कुंज  के महंत डॉ आदित्य नंद गिरी,जी महाराज, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं बिहारी लाल वशिष्ठ, मिथिला कुंज के महामंडलेश्वर,किशोरी शरण जी महाराज, मुगल आक्रांताओं द्वारा  जो इमारत बनाई गई थी वह अब हटनी चाहिए भगवान श्री कृष्ण का मूल गर्व है अतिक्रमण मुक्त हो, इस अवसर पर प्रमुख रूप से, श्री कृष्ण जन्म भूमि के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, एसके पांडे,आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी, आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने