बलरामपुर। रविवार को जनपद बलरामपुर के चौबीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना वाजिद और मानापार बहेरिया में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टाफनर्स काजल रावत , सुमन , विभा सिंह , एलटी राकेश सिंह व चतुर्थ श्रेणी कर्मी राकेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश सीएमओ ने दिया।जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 2504 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया। सीएमओ ने श्रीदत्तगंज के ग्राम गनवरिया मडिकल मोबाइल यूनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मेडिकल मोबाइल यूनिट पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के अनुपस्थित थे, एलटी द्वारा किसी भी मरीज की कोई जांच नही किया जा रहा था और न ही कोई रिकार्ड बनाया गया था। मेडिकल मोबाइल यूनिट पर फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स मरीजों को दवा वितरित किया जा रहा था , निरीक्षण के समय तक कुल।पांच मरीजों को दवा का वितरण किया गया था।कोई भी कर्मी ड्रेस कोड में नही मेडिकल मोबाइल यूनिट पर तैनात सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।मौके पर डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला लेखा प्रबंधक प्रभात कुमार मौर्य एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना वाजिद, मानापार बहेरिया के स्टाफ मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know