मथुरा।पित्रों के निमित्त पित्र पक्ष में 20 सितंबर से श्री मद् भागवत कथा का आयोजन प्रारम्भ हो रहा है जो 26 सितंबर तक चलेगा ।यह सार्वजनिक आयोजन है।यह आयोजन विगत दस वर्ष से पित्र पक्ष में ही पित्रों के निमित्त मथुरा के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में होता आ रहा है इस बार यह आयोजन मसानी तिराहे पर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में सभी भक्तों के सहयोग से रखा गया है। आयोजन को लेकर कृष्णा अपार्टमेंट के सभी निवासी अत्यंत उत्तेजित हैं सभी अपने भाग्य की सराहना कर रहे हैं।20 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे केदार धाम से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के संयोजक मनोज अग्रवाल और नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य प्रतिदिन शाम 3 बजे से 7 बजे तक अपनी ओजस्वी वाणी में कथा श्रवण करायेंगे। कथा के दूसरे दिन शिव पार्वती विवाह, चौथे दिन नन्दोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। पांचवें दिन गोवर्धन पूजा, छठे दिन, रुक्मिणी विवाह, सातवें दिन शुकदेव पूजन, फूलों की होली का कार्यक्रम होगा।और 27 सितंबर को प्रातः 9 बजे से हवन प्रारम्भ होगा। पूर्णाहुति के बाद भण्डारे के साथ आयोजन का समापन होगा।
पित्रों के निमित्त पित्र पक्ष में 20 से श्री मद् भागवत कथा करेगे:सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know