विश्वकर्मा जयन्ती पर एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को 50 हजार करोड़ रु0 के ऋण व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को ऋण के प्रतीकात्मक चेक तथा टूलकिट वितरित किए

प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक के लिए जो लक्ष्य तय किए हैं, उसके लिए देश के हर व्यक्ति, उद्यमी, कारीगर, हस्तशिल्पी, नौजवान को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा : मुख्यमंत्री

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी के ‘ग्राम स्वराज्य’ की परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया

ओ0डी0ओ0पी0 योजना प्रदेश की पहचान बनी, इस योजना की मदद से उ0प्र0 एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित हुआ

युवाओं को अपने जनपद में ही ओ0डी0ओ0पी0 योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने में काफी मदद मिल रही

हमें अपने परम्परागत उत्पादों को ब्राण्डिंग के साथ जोड़ते हुए वैश्विक स्तर पर पहुंचाना होगा

लोन मेला व टूलकिट वितरण कार्यक्रम सभी जनपदों में आयोजित किए जाएं, जनपदों में पी0पी0पी0 मोड में कॉमन फैसिलिटेशन सेण्टर बनाये जाएं

प्रदेश सरकार ‘यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो’ आयोजित करने जा रही, मण्डल स्तर पर भी इस प्रकार के ट्रेड शो आयोजित होने चाहिए

पी0एम0 श्री टेक्सटाइल पार्क की निर्माण प्रक्रिया में तेजी लायी जाए, फ्लैटेड फैक्ट्रीज़ के निर्माण कार्य को और प्रोत्साहित किया जाए

इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश के सी0डी0 रेशियो को 65 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य

विकास व रोजगारपरक योजनाओं के परिणामस्वरूप उ0प्र0 नम्बर 02 की अर्थव्यवस्था वाला राज्य, वर्ष 2029-2030 तक उ0प्र0 देश की पहली अर्थव्यवस्था बनेगा


लखनऊ : 17 सितम्बर, 2024


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक के लिए जो लक्ष्य तय किए हैं, उसके लिए देश के हर व्यक्ति, उद्यमी, कारीगर, हस्तशिल्पी, नौजवान को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। राष्ट्र के प्रति हमारा समर्पण भाव, वर्तमान के साथ भावी पीढ़ियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में योगदान देगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भारत आज दुनिया की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है। भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से 05वें स्थान पर पहुंच गयी है। हमें अगले 03 वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। अर्थात् भारत को ग्लोबल इकोनॉमिक पावर बनाना है। हमें भारत को विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देना होगा।
मुख्यमंत्री जी आज यहां विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को 50 हजार करोड़ रुपये के ऋण व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर लाभार्थियों को ऋण के प्रतीकात्मक चेक तथा टूलकिट वितरित किए। ज्ञातव्य है कि इस प्रदेशव्यापी ऋण वितरण कार्यक्रम के माध्यम से एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को एस0एल0बी0सी0 के सहयोग से ऋण वितरित किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने विश्वकर्मा जयन्ती, अनन्त चतुर्दशी व नये भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि एम0एस0एम0ई0 विभाग द्वारा लोन मेला व टूलकिट वितरण कार्यक्रम सभी जनपदों में आयोजित किए जाएं। इस सम्बन्ध में तय समय-सीमा में व्यवस्थित रूपरेखा बनायी जाए। हमें अपने परम्परागत उत्पादों को ब्राण्डिंग के साथ जोड़ते हुए वैश्विक स्तर पर पहुंचाना होगा। इसके लिए जनपदों में पी0एम0 विश्वकर्मा योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुड़े कारीगरों व हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षित किया जाए। उन्हें तकनीक, डिजाइन, पैकेजिंग व मार्केटिंग से जोड़ा जाए। जनपदों में पी0पी0पी0 मोड में कॉमन फैसिलिटेशन सेण्टर बनाये जाएं। डिस्ट्रिक्ट लेवल बैंकर्स कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षित लोगों को लोन वितरित किया जाए। इन कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन से प्रदेश के युवा रोजगार से जुड़ेंगे तथा प्रदेश के निर्यात में और वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रेटर नोएडा में ‘यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो’ आयोजित करने जा रही है। आगामी 25 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाला यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल को वैश्विक मंच पर ले जाने का माध्यम है। इस इण्टरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से राज्य के विभिन्न परम्परागत उत्पाद वैश्विक स्तर पर पहुंच रहे हैं। विगत वर्ष इस ट्रेड शो में 03 लाख से अधिक लोगों ने विजिट किया था। प्रदेश स्तर पर आयोजित इस इण्टरनेशनल ट्रेड शो के साथ ही, पहले चरण में मण्डल स्तर पर भी इस प्रकार के ट्रेड शो आयोजित होने चाहिए। इससे हमारे हस्तशिल्पी व कारीगरों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा प्रदेश के सामर्थ्य से देश व दुनिया परिचित होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यूनिटी मॉल के कार्यां को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। जनपद लखनऊ व हरदोई के मध्य निर्मित होने जा रहे पी0एम0 श्री टेक्सटाइल पार्क की निर्माण प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निर्मित हो रही फ्लैटेड फैक्ट्रियां रेडीमेड गारमेण्ट के क्षेत्र में प्रदेश की एक लम्बी छलांग तथा आधी आबादी के रोजगार का माध्यम बनने जा रही हैं। हमें फ्लैटेड फैक्ट्रीज़ के निर्माण कार्य को और प्रोत्साहित करना होगा। प्लेज पार्क योजना के तहत निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। इसके तहत राज्य में 11 प्लेज पार्क स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें कुछ निर्माण प्रक्रिया से भी जुड़ चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 व 2019 में शुरू की गयीं विभिन्न योजनाएं देश की लोकप्रिय योजनाएं बनी हैं। यह लोकप्रिय योजनाएं उत्तर प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने तथा लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश के परम्परागत उत्पादों की स्थिति अत्यन्त खराब थी। कारीगर व हस्तशिल्पियों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया था। प्रदेश में अक्सर दंगे होते थे। राज्य में व्यापार व उद्यम का बेहतर माहौल नहीं था।
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर वर्ष 2018 में सभी जनपदों के परम्परागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना शुरू की। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार को कोरोना कालखण्ड में नौजवानों, श्रमिकों, कारीगरों, हस्तशिल्पियों के लिए नये रोजगार सृजन करने में सफलता प्राप्त हुई थी। ओ0डी0ओ0पी0 योजना आज उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुकी है। इस योजना की मदद से उत्तर प्रदेश आज एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रारम्भ की। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी के ‘ग्राम स्वराज्य’ की परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया है। परम्परागत कार्यों से जुड़े विभिन्न समुदायों के लोगों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें प्रशिक्षण, मानदेय के साथ टूलकिट उपलब्ध कराने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इन्हें आज की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित करते हुए डिजाइनिंग व मार्केटिंग से जोड़ा जा रहा है तथा सस्ती दर में लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के युवा वर्ष 2017 से पूर्व रोजगार के लिए राज्य से पलायन करते थे। आज युवाओं को अपने जनपद में ही ओ0डी0ओ0पी0 योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने में काफी मदद मिल रही है। बैंकों ने भी इन योजनाओं के माध्यम से लोगों को कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया है। वर्ष 2017 में प्रदेश का सी0डी0 रेशियो 44 प्रतिशत था, जो आज बढ़कर 60 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश के सी0डी0 रेशियो को 65 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति अपना उद्यम लगाता है, तो उसे 01 हजार दिन तक किसी प्रकार की एन0ओ0सी0 की आवश्यकता नहीं होगी। एम0एस0एम0ई0 विभाग में रजिस्ट्रेशन कराकर उद्यम लगाने वाले उद्यमी को राज्य सरकार 05 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर प्रदान कर रही है। जी0एस0टी0 देने वाले व्यापारियों को प्रदेश सरकार 10 लाख रुपये तक का सुरक्षा बीमा कवर भी प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत 10 लाख युवाओं को उद्यम स्थापित करने हेतु प्रथम चरण में 05 लाख रुपये तथा दूसरे चरण में 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने जा रही है। इस योजना में महिलाओं, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए उद्यम स्थापित करने हेतु अनेक प्रोत्साहन भी दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में शान्ति व सुरक्षा का वातावरण ही लोगों के वर्तमान व भविष्य को सुधारने वाला है। आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश है। सुरक्षा की गारण्टी का परिणाम है कि आज प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे डेढ़ करोड़ युवा नौकरी व रोजगार से जुड़ेंगे। अब हमारे युवा अपने गांव, जनपद व प्रदेश में नौकरी प्राप्त कर अपनी ऊर्जा व प्रतिभा का लाभ प्रदेश व देश को दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास व रोजगारपरक योजनाओं के परिणाम हैं कि देश की छठी अर्थव्यवस्था वाला उत्तर प्रदेश आज नम्बर 02 की अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। वर्ष 2029-2030 तक उत्तर प्रदेश देश की पहली अर्थव्यवस्था बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। नम्बर एक की अर्थव्यवस्था का मतलब हर हाथ को काम, हर खेत को पानी, हर बेटी की सुरक्षा व हर व्यापारी का सम्मान है। इस लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार निरन्तर आगे बढ़ रही है। यहां आयोजित यह कार्यक्रम इसी श्रृंखला का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश ने विगत साढ़े सात वर्षों में एक लम्बी दूरी तय की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश का हर नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में एक शिल्पी के रूप में उभर कर उत्तर प्रदेश को देश की नम्बर एक की अर्थव्यवस्था बनाने में अपना योगदान देगा। जनता-जनार्दन के चेहरे पर खुशहाली लाने, नौजवानों के लिए रोजगार सृजन करने तथा अपने हस्तशिल्पियों व कारीगरों के प्रोत्साहन के लिए हमें निरन्तर कार्य करने होंगे।
कार्यक्रम को एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री आलोक कुमार, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री के0 विजयेंद्र पांडियन सहित एम0एस0एम0ई0 विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, उद्यमीगण, ओ0डी0ओ0पी0 योजना व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।

--------

--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने