अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का दूसरा दिन

रोचक प्रतियोगिताओं द्वारा साहित्यिक ज्ञान व कलात्मक प्रतिभा

का परचम लहराया देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने

लखनऊ, 1 सितम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2023’ का दूसरा दिन अत्यन्त दिलचस्प रहा। ब्राडवे म्यूजिकल, एकल वादन, स्टोरी ऑन द वॉल, क्रिएशन ऑफ पपेट्स, एकल गायन, समूह गायन एवं वाद-विवाद आदि विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों का प्रदर्शन देखने लायक था। प्रत्येक प्रतियोगिता में छात्रों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करने की होड़ लगी थी एवं सभी प्रतिभा प्रदर्शन में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थे। विदित हो कि ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का आयोजन 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें अमेरिका, इंग्लैण्ड, रूस, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 छात्र व विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

ओडिसी इण्टरनेशनल-2024 के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं की शुरूआत आज ब्राडवे म्यूजिकल प्रतियोगिता से हुई, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने थियेटर प्रस्तुति के माध्यम से अपनी अभिनय क्षमता, अभिव्यक्ति क्षमता व रचनात्मक सोच का जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता ‘वोवेन एन्यू - टाइमलेस टेल्स थ्रो ए मार्डन लेन्स’ थीम पर आयोजित की गई। इसी प्रकार एकल वादन प्रतियोगिता में भी छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा देखते ही बनती थी, जिसमें प्रतियोगिता में छात्रों पियानो, गिटार, बांसुरी आदि विभिन्न वाद्ययंत्रों पर अपनी महारत का परिचय दिया तो वहीं दूसरी ओर एकल गायन व समूह गायन प्रतियोगिता में अपनी स्वर लहरियों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

अपरान्हः सत्र में आयोजित ‘स्टोरी ऑन द वाल’ अपने आप में एक अनूठी प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों को शेक्सपीयर काल की कहानियों व कथाओं पर आधारित चित्रण करना था। प्रतिभागियों को कहानी की मौलिकता, चित्रण, रंगसंयोजन आदि के आधार पर आँका गया तथापि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक सोच, ज्ञान, कलात्मक क्षमता आदि बहुमुखी प्रतिभा का अनूठा संगम देखने को मिला। ‘क्रिएशन ऑफ पपेट्स’ प्रतियोगिता भी आज के प्रमुख आकर्षणों में एक थी, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने एक से बढ़कर शानदार कठपुतिलियों का निर्माण एवं प्रस्तुतिकरण करके अपनी कल्पनाशीलता का परचम लहराया। इसी प्रकार, सीनियर वर्ग की वाद-विवाद प्रतियोगिता भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली साबित हुई जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने अपने अभिव्यक्ति क्षमता एवं तार्किक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छात्र टीमों ने ‘आथर्स शुड हैव कम्प्लीट फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन’ विषय पर जोरदार ढंग से विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखे। 

सी.एम.एस. के कम्युनिकेशन विभाग के हेड श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि ओडिसी इण्टरनेशनल 2024 में प्रतियोगिताओं का दौर कल भी जारी रहेगा। कल 2 सितम्बर, सोमवार आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में ड्रामा, क्रिएटिव राइटिंग, फिल्म मेकिंग आदि प्रमुख हैं, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने