मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना महावन व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 03/04-09-24 की रात्रि में मु0अ0सं0 201/2024 धारा 309(6)/103(1) बीएनएस थाना महावन मथुरा से संबंधित सीमेन्ट सप्लायर्स जितेन्द्र सिंह की दि0 01.09.2024 को गमछा से गला घोटकर हत्या कर लूट करने वाले शातिर बदमाश /लुटेरे अभियुक्तगण (01) हरेन्द्रपाल उर्फ गांधी पुत्र महीपाल निवासी मनोहरपुर थाना महावन जनपद मथुरा उम्र करीब 33 वर्ष (02) गीतम सिंह पुत्र स्व0 राजबहादुर निवासी मनोहरपुर थाना महावन जिला मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष लक्ष्मीनगर महावन रोड पर नगला पापरी तिराहा के पास मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार हुये । अभियुक्त गीतम सिंह के दोनों पैर में व अभियुक्त हरेन्द्रपाल उर्फ गाँधी उपरोक्त के एक पैर में गोली लगने से घायल हुये । अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से मृतक से लूटी गयी एक चैन व एक अंगूठी व नगदी तथा असलाह मय कारतूस तथा एक मोटर साईकिल बिना नम्बर बरामद हुई। अभि0गण को उपचार हेतु पुलिस निगरानी में जिला अस्पताल मथुरा भर्ती कराया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण--*
मृतक जितेन्द्र सिंह उपरोक्त की कर्मयोगी बालाजीपुरम मथुरा में बिल्डिंग मिटेरियल व थोक में सीमेन्ट बिक्री की दुकान है । अभियुक्त हरेन्द्रपाल उपरोक्त की ग्राम मनोहरपुर थाना महावन मथुरा में बिल्डिंग मिटेरियल की दुकान है । अभि0 हरेन्द्रपाल करीव 02 वर्ष से मृतक जितेन्द्र सिंह से सीमेन्ट खरीदता चला आ रहा था, करीव 01 माह से अभि0 हरेन्द्रपाल ने मृतक जितेन्द्र सिंह से सीमेन्ट खरीदना बन्द कर दिया तथा मृतक जितेन्द्र सिंह से पूर्व में खरीदे गये सीमेन्ट के करीव 75000/- रुपये बकाया थे जो अभि0 हरेन्द्रपाल नहीं दे रहा था, उधारी के रुपयों का मृतक जितेन्द्र सिंह लगातार तगादा कर रहा था । अभि0 हरेन्द्रपाल ने मृतक जितेन्द्र सिंह से 300 कट्टा सीमेन्ट और मंगाया तथा कहा कि सीमेन्ट उतरने पर पूरा पेमेन्ट करने को कहा । दिनांक 31/08/2024 मृतक जितेन्द्रपाल ने 300 कट्टा सीमेन्ट हरेन्द्रपाल की गाँव मनोहरपुर में बिल्डिंग मिटेरियल की दुकान पर उतारकर इस सीमेन्ट के करीव 90000/- रुपये व पुराने 75000/- रुपये पूरा पेमेन्ट करने के लिये कहा तो अभि0 हरेन्द्रपाल ने रुपये नही दिये और बाद में देने के लिये कहने लगा तो मृतक जितेन्द्र सिंह ने अभि0 हरेन्द्रपाल से बदतमीजी व गाली-गलौज की और एक दिन के अन्दर रुपये देने की कहकर चला आया । इसी कारण अभि0 हरेन्द्रपाल उर्फ गाँधी ने अपने साथी गीतम सिंह उपरोक्त के साथ योजना बनाकर दिनांक 01/09/2024 को दिन में कुमरगढ़ के पास निर्माणाधीन बरेली हाइवे पर बुलाकर बातचीत करने के लिये मोटर साईकिल से पहुँचे । अभि0 हरेन्द्रपाल कार में आगे कन्डेक्टर शीट पर बैठ गया और अभि0 गीतम सिंह कार में पीछे वाली सीट पर बैठ गया तथा मृतक जितेन्द्र सिंह ड्राइवर सीट पर बैठा था। दो चार मिनट बात करने के बाद में कोई आता जाता न देखकर अभि0 हरेन्द्रपाल व अभि0 गीतम ने मृतक जितेन्द्र सिंह के गले में गमछा डालकर दौनों तरफ से खींचकर मृतक जितेन्द्र सिंह की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को गाडी में ही डालकर शव को ठिकाने लगाने कार से ले जा रहे थे कि कि थोडा आगे चलकर कार की क्लिच प्लेट खराब हो जाने के कारण कार आगे नही बढी तो यह मृतक के गले से चैन, एक अंगूठी तथा जेब में रखे 10000/- रुपये व मृतक का मोबाइल निकालकर मोटर साईकिल से भाग गये थे ।
*गिरफ्तार/घायल अभियुक्तगण का नाम पता--*
(1) हरेन्द्रपाल उर्फ गांधी पुत्र महीपाल निवासी मनोहरपुर थाना महावन जनपद मथुरा उम्र करीब 33 वर्ष ( घायल/गिरफ्तार)
(2) गीतम सिंह पुत्र स्व0 राजबहादुर निवासी मनोहरपुर थाना महावन जिला मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष ( घायल/गिरफ्तार)
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक--*
लक्ष्मीनगर महावन रोड पर नगला पापरी तिराहा थाना क्षेत्र महावन मथुरा
दिनांक 03/04.09.2024 की रात्रि
*बरामदगी का विवरण--*
1-एक चैन मृतक से लूटी हुई
2-एक अंगूठी मृतक से लूटी हुई
3-8500/- रुपये नकद (मृतक से लूटे हुये)
4-02 अदद तमंचा .315 बोर
5-02 अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर
6-03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
7-एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास--*
1.मु0अ0सं0 201/2024 धारा 309(6), 103(1) बीएनएस थाना महावन मथुरा
2.मु0अ0सं0 202/24 धारा 109/317(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना महावन मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम--*
1.प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान थाना महावन मथुरा
2.प्रभारी एसओजी श्री राकेश यादव जनपद मथुरा
3.उ0नि0 गौरव शर्मा थाना महावन मथुरा
4.उ0नि0 सन्दीप कुमार थाना महावन मथुरा
5.म0उ0नि0 यूटी निशिका थाना महावन मथुरा
6.हे0का0 1052 सुधीर कुमार एसओजी टीम जनपद मथुरा
7.हे0का0 1617 अभिनय एसओजी टीम जनपद मथुरा
8.हे0का0 1849 प्रेमपाल एसओजी टीम जनपद मथुरा
9.का0 1666 दीपक राव एसओजी टीम जनपद मथुरा
10.का0 1739 विपिन भाटी एसओजी टीम जनपद मथुरा
11.का0 1503 राकेश एसओजी टीम जनपद मथुरा
12.का0 69 मौ0 नासिर थाना महावन मथुरा
13.का0 1185 राघवेन्द्र थाना महावन मथुरा
14.का0 1081 रमन कुमार थाना महावन मथुरा
15.म0का0 1398 कंचन थाना महावन मथुरा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know