सीखड़ मिर्जापुर।विगत वर्षों की भाती इस वर्ष‌ भी होने वाले 15 दिवसीय रामलीला की आम बैठक सन्तोषी माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। बैठक की कार्यवाही समिति के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई बैठक में मेला प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक एवं जनता के द्वारा इस वर्ष होने वाले रामलीला में युवाओं को विशेष प्रोत्साहन देने और उनकी विशेष भागीदारी को सुनिश्चित करना है। सीखड़ की रामलीला पितृपक्ष के तेरहवें दिन से प्रारंभ होकर अश्विनी मास के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि तक चलती है और इस दौरान वाराणसी की प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला के तर्ज पर प्रत्येक दिन क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों के अलग अलग जगह पर मंचन का आयोजन की जाती है।इस वर्ष नवरात्र के प्रथम दिवस से लेकर विजया दशमी तक सायं काल 7 बजे से रासलीला किया जाएगा । वहीं रामलीला के दौरान साफ सफाई, लाईटिंग, गुमशुदा कंट्रोल रूम, साउंड की समुचित व्यवस्था, मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं के लिए लगने वाले मीना बाजार आदि विषयों पर बिन्दुवार चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने सुझाव को पारित करते हुए मेला को अपने गरिमा अनुसार हर संभव सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। समिति के प्रबंधक अभय शंकर चौबे द्वारा बताया गया कि इस वर्ष रामलीला अविस्मरणीय और अद्भभुत होगा। यह मेला बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ हीं समाज में सनातन धर्म को भी और मजबूत बनाता है।बैठक में समिति के संरक्षक उमेशचंद्र पांडेय,उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक,प्रबन्धक अभय शंकर चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष योगेश्वर त्रिपाठी, कार्यकारणी सदस्य रतन पांडेय, गुड्डू पांडेय, मुकेश कुमार त्रिपाठी , धनेश मिश्रा, अशोक गुप्ता,रत्नेश त्रिपाठी,रामू मिश्रा, दिनेश सिंह एडवोकेट,अंकित दुबे, पवन पांडेय , लोले शुक्ला, सुनील गुप्ता,मनोज सिंह, जिलानी मास्टर,सहित सैकड़ों गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने