औरैया // असेनी फीडर से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र में आई 33 केवी मेन लाइन में फाल्ट से कंचौसी कस्बा समेत 15 गांवों की 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही, जानकारी होने पर बिजली कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर समस्या दूर की, बुधवार सुबह छह बजे बिहारीपुर उपकेंद्र की मेन लाइन में दिबियापुर के पास फाल्ट हो गया, जिससे जमौली, चंद्रपुर, बिहारीपुर, कंचौसी गांव, चमरौआ, बिनपुरापुर, सहायपुर, प्रसाद पुर्वा, रोशनपुर, ढिकियापुर, घसा पुर्वा सहित 15 गावों की बिजली आपूर्ति ठप रही बिजली न आने पर लोग सुबह से ही परेशान रहे, विद्युत विभाग की टीम ने फाल्ट खोजने के लिए पेट्रोलिंग शुरू की। दोपहर 2:20 पर फाल्ट ठीक कराते हुए विद्युत सप्लाई बहाल हो सकी। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन फॉल्ट होने से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहती है, विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती हैं, वही अवर अभियंता सतीश जायसवाल का कहना है कि दिबियापुर के पास मैन लाइन में फाल्ट होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। फाल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति को बहाल करा दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know