मथुरा। जनपद की 14 ग्राम पंचायतें नौ कैटेगरियों के लिए राष्ट्रीय पुरूस्कार के लिए चयनित हुई हैं। अब इन पंचायतों की हकीकत को परखने के लिए प्रदेश स्तरीय टीम यहां आएगी। आज की इसकी तैयारियों के लिए राजीव आवास के सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान व सचिवों की बैठक हुई। डीपीआरओ ने सभी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने कैटेगरी से संबंधित कार्यों से संबंधित लेखा जोखा तैयार रखें। डीपीआरओ किरण चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरूस्कार के लिए शासन ने गरीबी मुक्त बेहतर आजीविका वाली पंचायतों में जैंत, कारव, चूरा हंसी, स्वस्थ्य पंचायतों में पानी गांव व अड़ींग, बाल मैत्री पंचायतों में ओल, जैंत, अडींग, पर्याप्त जल युक्त पंचायतों में नौहझील बांगर, मांट राजा, स्व्च्छ एवं हरित पंचायतों में अवैरनी, महावन बांगर, चूरा हंसी, आत्म निर्भर बूनियादी ढांचे युक्त पंचायतों में बदौठ, चूरा हंसी, न्याय संगत सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायतों में महावन बांगर, जैंत, चूरा हंसी, सुशासित पंचायतों में नैनू पट्टी, जैंत, नगला हिमायु देह, महिला पंचायतों में अवैरनी, महावन बांगर और चंद्रभान नगला को चुना गया है । अब पंचायत विभाग की प्रदेश स्तरीय टीम शीघ्र जनपद के दौरा करेगी। यह टीम उस दौरान संबंधित कैटेगरी में देखेगी कि उक्त पंचायतें पात्र हैं या नहीं। यदि प्रदेश स्तरीय टीम के सत्यापन में ये ग्राम पंचायतें सही पाई जाती हैं तो चयनित पंचायतें राष्ट्रीय पुरूकार की दौड़ में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश स्तर से चयनित होकर जाने वाली पंचायतें यदि राष्ट्रीय स्तर पर भी चयनित होती हैं तो प्रथम स्थान पर आने वाली पंचायत को डेढ़ करोड़ रुपये,द्वितीय स्थान पर आने वाली पंचायत को सवा करोड़ रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाली पंचायत को एक करोड़ रुपये की धनराशि भारत सरकार से मिलेगी।
राष्ट्रीय पुरस्कार में मथुरा जनपद की 14 पंचायते हुई चयनित, किरण चौधरी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know