सहायता अनुदान हेतु 13 सितंबर तक प्रस्ताव आमंत्रित 



बहराइच 10 सितंबर।जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के अधीन जनजातीय कार्य मंत्रालय  द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान सहायता योजनान्तर्गत गैर सरकारी संगठनों / स्वयंसेवी संगठनों द्वारा संचालित की जा रही परियोजनाओं के लिये सहायता अनुदान हेतु आवेदन-पत्र अग्रेषित किये जाने हेतु जनपद स्तर से कार्य-योजना के प्रेषण हेतु अन्तिम तिथि 15 सितम्बर,
 2024 निर्धारित की गयी है। सहायता अनुदान हेतु जनपद में अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के कल्याण हेतु कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये अनुदान सहायता योजनान्तर्गत प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्य योजना / प्रस्ताव  13 सितम्बर, 2024 तक आमंत्रित है।इसके पश्चात् प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने