राधाकुंड। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित 129 वर्ष के वयो वृद्ध संत स्वामी शिवानंद दास महाराज अपनी धार्मिक यात्रा पर पहुंचे। आनंद बाजार में हजारों जरूरतमंद महिला व पुरुषों को भोजन प्रसादी के साथ दक्षिणा दी गई। शिवानंद दास महाराज ने कहा कोई निरोगी ना हो इसके लिए योग करना चाहिए। महाराज जी प्रतिदिन 3 बजे से पहले उठते हैं फिर भक्ति योग कर्म योग आदि करते हैं। अपने दिनचर्या के काम स्वयं अपने हाथों से करते हैं। जहां भी जाते हैं गरीबों की मदद करते हैं। दरिद्र सेवा नारायण की सेवा है। योग व मानव सेवा करने के लिए 2022 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। शिवानंद महाराज का जन्म अगस्त 8 अगस्त 1896 को बंगाल के सिंघर में हुआ है। 4 साल की उम्र में नवदीप धाम आश्रम आ गए थे। श्री शिवानंद महाराज ने आगे बताया के यहां के कण-कण में श्री राधा रानी व भगवान श्री कृष्णा का वास है। महाराज फल दूध का सेवन नहीं करते हैं। संत प्राण कृष्ण दास महाराज ने आध्यात्मिक चर्चा की, इस दौरान डॉ अरुण चक्रवर्ती, पायल चक्रवर्ती, संचिता दास, इला सिन्हा, इंद्रनील दास आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित 129 वर्षीय स्वामी शिवानंद महाराज पहुंचे राधा रानी की शरण में
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know