जौनपुर। चार करोड़ 10 लाख का प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत की बैठक में पास

खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज के सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार करोड़ दस लाख का प्रस्ताव पास किया गया। खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक के एजेंडे की जानकारी दी।
             
ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के कार्य कराया जायेगा। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जानकारी दी। उन्होंने प्रधान और बीडीसी सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि आवास प्लस 2018 की सूची में नाम शामिल करने, उनका चिन्हांकन करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। अतः सभी लोग यह सुनिश्चित करें कि गांव का कोई भी बेघर, कच्चे मकानों या झोपड़ी में रहने वाले लोग सर्वे में न छूटें। पशुचिकित्साधिकारी डाक्टर चंद्रभान ने पशुओं के टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में स्वास्थ एवम टीकाकरण, बाल विकास एवं टीकाकरण, पेयजल, वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचम वित्त एवं केंद्रीय वित्त और शिक्षा पर चर्चा की गई। केंद्रीय वित्त और पंचम राज्य वित्त से नाली, खंडजा, इंटरलॉकिंग, प्रकाश व्यवस्था और जलसंरक्षण कार्य हेतु चार करोड़ दस लाख का बजट पास किया गया और मनरेगा के लेबर बजट का अनुमोदन किया गया।
           
इस मौके पर समाजसेवी अजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य तीर्थराज, खण्ड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ला जेई रमेश कुमार, एडीओ एजी धर्मेंद्र कुमार, एडीओ एसटी राकेश कुमार सिंह प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, एडीओ पंचायत उमेश चंद्र दिवेदि, ऑपरेटर दुर्गेश शर्मा, सचिव विपिन यादव, राकेश सिंह, मोहमद शाहिद , ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप दिवेदी और भारी संख्या में प्रधान और बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमलाकांत ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने