बहराइच शहर में 01 अक्टूबर से निर्धारित रूटों पर ही चल सकेंगे ई-रिक्शा

शहरवासियों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात



बहराइच/ब्यूरो । आमजन को जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में 01 अक्टूबर 2024 से वन-वे रूट डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी हो जायेगी। रूट डायवर्जन व्यवस्था प्रातः 09ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक प्रभावी रहेगी। स्कूल वाहन, एम्बुलेन्स व अन्य आपातकालीन सेवाएं डायवर्जन व्यवस्था से मुक्त रहेंगे। इसके अलावा त्यौहार, जुलूस या अन्य किसी विशेष आयोजन के समय आवश्यकतानुसार रूट में परिवर्तन किया जा सकता है। 
शहर में 01 अक्टूबर से प्रभावी होने वाले रूट डायवर्जन व्यवस्था के बारे में जानकारी देती हुईं पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने बताया कि तिकोनीबाग चौराहा से रोडवेज होकर आने वाले ई-रिक्शा को गुरुद्वारा तिराहे से नगरपालिका होते हुए डीएम तिराहा की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। डीएम तिराहा से नगर पालिका होते हुए आने वाले ई-रिक्शा का गुरुद्वारा तिराहा से रोडवेज, तिकोनीबाग की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। बशीरगंज से गुदड़ी होते हुए पीपल तिराहा आने वाले ई-रिक्शा का गुरुद्वारा की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। पीपल तिराहा से गुदड़ी बाजार, बशीरगंज की ओर ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेगा।
इसी प्रकार ट्रान्सफार्मर तिराहा, मूंगफली मण्डी होते हुए घण्टाघर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा का चाँदपुरा की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। घण्टाघर से ट्रान्सफार्मर तिराहा, मूंगफली मण्डी की ओर ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेगा। अस्पताल चौराहे से छोटी बाजार, कानूनगोपुरा होते हुए घण्टाघर आने वाले ई-रिक्शा को घण्टाघर से छावनी की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। घण्टाघर से कानूनगोपुरा, अस्पताल चौराहा की ओर ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेगा। 
इसके अलावा छावनी चौराहा से घण्टाघर, पीपल तिराहा आने वाले ई-रिक्शा पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे। छावनी चौराहा की तरफ से घण्टाघर आने वाले ई-रिक्शा का चाँदपुरा चौराहे से पुराना नानपारा बस स्टैण्ड से आगे आकर केवानागंज मोड़ से तांगा स्टैण्ड से छावनी बाजार की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। गुरुद्वारा तिराहा, छावनी चौराहा, चांदपुरा चौराहा की तरफ से घण्टाघर की ओर ई-रिक्शा नहीं जा सकेगा। जबकि फखरपुर-कैसरगंज की ओर से आने वाले ऑटो गोलवाघाट तक ही आ सकेंगे। शहर के अन्दर आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
                           

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने