बहराइच: भेड़ियों से सुरक्षा के लिए PAC को मिली कमान, 200 जवान संभालेंगे मोर्चा




बहराइच /ब्यूरो। महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िया से बचाव का जिम्मा पुलिस के साथ अब पीएसी के जवान भी संभालेंगे। इसके लिए बुधवार को 200 जवान जिले में पहुंच गए हैं। इसके अलावा सात निरीक्षक के साथ उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल की भी ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने जनपद के थाना हरदी क्षेत्र में हिंसक भेड़ियों के बढ़ते हमलों की घटनाओं पर चिन्ता प्रकट की है। साथ ही उन्होंने थाना हरदी के ग्राम कोलैला व हरिबक्शपुरवा का निरीक्षण किया। एसपी ने प्रभावित क्षेत्रों में घायलों से मिलकर उनका हाल जाना और हर संभव सहायता की बात कही है। एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर घटना पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। हरदी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एसपी ने बताया कि भेड़ियों के हमलों से अभी तक 08 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि थाना क्षेत्र हरदी व खैरीघाट के कई लोग घायल हुए हैं। इस गम्भीर घटना से निपटने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में ड्रोन कैमरों से गन्ने के खेतों में निगरानी की जा रही है, विशेष कर उन जगहों पर जहाँ भेड़ियों की अनुमानित लोकेशन पाई जा रही है, सुबह तीनों भेड़ियों की लोकेशन एक ही जगह पाई गयी थी परन्तु तापमान बढ़ जाने के कारण तस्वीरें स्पष्ट नहीं आ रही हैं। वन विभाग द्वारा आवश्यक संसाधनों के साथ बड़ी संख्या में बल को तैनात किया गया है, प्रभावित दोनों थानों क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड व पीआरडी की ड्यूटी लगाई गई।

इसके अतिरिक्त प्रभावित गांवों में रात्रि के समय ड्यूटी के लिए सशस्त्र 07 निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक एवं 21 मुख्य आरक्षी तैनात किये गये हैं, जनपद को 02 कम्पनी पीएसी बल भी आवंटित किया गया है। जिससे आज रात्रि से पुलिस बल की उपस्थिति और अधिक बढ़ जायेगी। पीएसी बल को सभी संवेदनशील मजरों में तैनात किया गया है। मौके पर बाराबंकी डीएफओ आकाश दीप बधावन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी महसी रूपेन्द्र कुमार गौड़, वन विभाग के उच्चाधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने