आयुष डाक्टर के आपरेशन से प्रसूता की मौत, सवाल पूछने पर तामीरदारों को डाक्टर ने भगाया




गोंडा/गौराचौकी : गोंडा में खोड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रदीप रोड पर स्थित सहर हॉस्पिटल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जब डॉक्टर से सवाल पूछा तो उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया गया क्योंकि प्रसूता का ऑपरेशन आयुष चिकित्सक के द्वारा किया गया था।तौफीक अहमद पुत्र रफीउद्दीन निवासी रिसालजोत खजूरी थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ने पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में ये आरोप लगाया है कि मैं रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहकर कमाई करता हूं। पीड़ित का ससुराल ग्राम दतलूपुर थाना सादुल्लाह जनपद बलरामपुर में है। पीड़ित की पत्नी का नाम सादिया खान है जो प्रेग्नेंट थी और अपने मायके ग्राम दतलूपुर में रहती थी।
पीड़ित तौफीक अहमद का कहना है कि उनकी पत्नी का 9वां महीना चल रहा था । दिनांक 22.8.2024 दिन बृहस्पतिवार को मेरी सरहज शहर अल्ट्रासाउंड सेंटर (डॉक्टर अब्दुल कादिर प्रोपराइटर) चंद्रदीप रोड गौरा चौकी सहर अस्पताल में दिन में 11:00 बजे पहुंची और डॉक्टर साहब को बताया कि अल्ट्रासाउंड कराना है तब डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड किया गया और बताया गया कि हल्का पानी आ रहा है जच्चा बच्चा दोनों की जान को खतरा है इसलिए ऑपरेशन करना पड़ेगा अपने मालिक को बुलाओ और ऑपरेशन की तैयारी करने लगे। मेरी मां को बुलाया गया और जब मेरी मां सहर हास्पिटल गौरा चौकी पहुंची तब डॉक्टर साहब ने मेरी मां से भी कहा कि हस्ताक्षर कर दो हर हाल में ऑपरेशन करना पड़ेगा। प्रार्थी ट्रेन से आ रहा था। प्रार्थी बार-बार फोन पर कहता रहा कि मुझे आ जाने दो तब कुछ करना लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई और मेरी पत्नी सादिया खान का दिन में 2:00 बजे डॉक्टर कादिर व अन्य स्टॉप द्वारा ऑपरेशन आयुष चिकित्सक कारसाज अहमद द्वारा करा दिया गया पुत्री का जन्म होते ही सादिया खान को ब्लीडिंग चालू हो गई और बंद नहीं हुआ। डॉक्टर अब्दुल कादिर ने मेरी पत्नी को अपनी गाड़ी से गोंडा भेजवाया । तब गोंडा के डॉक्टर द्वारा बताया गया की नस कट जाने से सादिया खान की मृत्यु हो गई है। मिट्टी देने के बाद जब मैं डॉक्टर अब्दुल कादिर के यहां गया और मृत्यु का कारण पूछा तो डाक्टर तरह-तरह की बातें बताने लगे और मुझे वहां से भगा दिया गया। मृत्यु दिनांक 22.8.2024 को हो गई थी। अब मैं‌ शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसे हॉस्पिटलों को सीज करते हुए करवाई किया जाए ताकि दूसरे मरीजों के जान माल के साथ खिलवाड़ यह लोग ना कर सकें ।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्रा
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने