महाराजगंज को प्रदेश में उत्तम श्रेणी में लाने के लिए जहां पूर्व जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार झा ने जंगल सफारी नामक योजना का शुरुआत किया जिसमे वनों के सौंदर्य को जंगल सफारी के माध्यम से पर्यटन का रूप दिया जाए तथा जंगल में बसे वन ग्रामों को उनके जीवन एवं मूल धरोहर को विकसित करने के लिए जनपद में स्थित वन सेंचुरी क्षेत्र मे विकास की गंगा बहा रहे हैं वहीं जंगल माफिया सेंचुरी जंगल की लकड़ी काटकर उनके अस्तित्व को मिटाने में लग गए हैं एक ऐसा मामला दक्षिणी चौक रेन्ज के खोस्टा बीट मे देखने को मिल रहा है

 

जहां रोजाना एक से दो पेड़ दिनदहाड़े काटकर वन माफिया अपने फर्नीचर की दुकान पर लाकर मीनी आरा मशीन से चिरान करके विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से अपने ब्यापार के माध्यम से सप्लाई करता था जो बुधवार को सुबह 1030बजे मुखबिर की सुचना पर भारी मात्रा में लकड़ी बरामद किया महराजगंज | सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के सौंदर्य से महाराजगंज को प्रदेश में उत्तम श्रेणी में लाने के लिए जहां पूर्व जिला अधिकारी सतेंद्र कुमार झा ने जंगल सफारी नामक योजना का शुरुआत किया जिसमे वनों के सौंदर्य को जंगल सफारी के माध्यम से पर्यटन का रूप दिया जाए तथा जंगल में बसे वन ग्रामों को उनके जीवन एवं मूल धरोहर को विकसित करने के लिए जनपद में स्थित वन सेंचुरी क्षेत्र मे विकास की गंगा बहा रहे हैं वहीं जंगल माफिया सेंचुरी जंगल की लकड़ी काटकर उनके अस्तित्व को मिटाने में लग गए हैं एक ऐसा मामला दक्षिणी चौक रेन्ज के खोस्टा बीट मे देखने को मिल रहा है

 
जहां रोजाना एक से दो पेड़ दिनदहाड़े काटकर वन माफिया अपने फर्नीचर की दुकान पर लाकर मीनी आरा मशीन से चिरान करके विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से अपने ब्यापार के माध्यम से सप्लाई करता था जो बुधवार को सुबह 1030बजे मुखबिर की सुचना पर भारी मात्रा में लकड़ी बरामद किया हैप्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी चौक वन रेन्ज के खोस्टा वन चौकी में वन माफिया दिनदहाड़े सेंचुरी जंगल की लकड़ियां काटकर उनके अस्तित्व को मिटाने में लग गए हैं लेकिन जंगल के जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है जिससे वन सेंचुरी क्षेत्र आज वन माफियाओं के हाथों शिकार होने पर मजबूर हो रहे हैं यह वही क्षेत्र है जो पिछले कुछ सप्ताह पहले चर्चा का विषय बना हुआ था  लेकिन आज लकड़ियों की कटान देखकर मौन धारण किए क्षेत्र के जिम्मेदार वन बीट चौकी पर चैन का नींद ले रहे हैं वहीं वन माफिया का प्रकोप जंगल की लकड़ियों पर तेजी से फैल रहा है यही कारण है कि खोस्टा बीट के अंतर्गत पिछले कुछ महिना पहले पिकअप से लदी लकड़ियां निकलने की चर्चा क्षेत्रों मे जोरशोर से चल रही थी कि इस बीट के चौकी प्रभारी व जिम्मेदार की मौन धारण व गैर जिम्मेदार रवैया से लोगों में चर्चा का विषय बन गया है जिसको देखकर लोगों में चर्चा जोरों पर चल रहा है कि जब जंगल की लकड़ियां इसी तरह कटती रही तो वन सफारी योजना का क्या महत्व रह जाएगा तथा जिला अधिकारी का सपना कैसे पूरा हो पाएगा घने जंगल व वन ग्राम के सौंदर्य को प्रदर्शित करने के लिए तथा वनो में स्थित धरोहरों को पर्यटक के रूप में लोगों के बीच प्रस्तुत करने का व महाराजगंज जिले को प्रदेश में उत्तम स्थान दिलाने का जो सपना देखा जा रहा है वह वन माफिया के कारण धूमिल नजर आ रहा है जिसका का प्रमुख कारण दक्षिणी चौक रेन्ज के खोस्टा बीट की जंगलों में रोजाना एक से दो पेड़ों का कटना तथा इसके संबंधित अधिकारियों का मौन धारण करना जंगल सफारी के लिए घातक नजर आ रहा है | जो मुखबिर की सुचना पर वन रेन्ज के पड़री खुर्द में अजय चौधरी पुत्र इन्दजीत नामक व्यक्ति के घर से जंगली लकड़ियां काट कर 3 वर्षो से निजी मकान में चला रहा था मीनी आरा मशीन सहित भारी मात्रा में लकड़ी बरामद किया है जिसमें 10 बोटा साखु,8बोटासाखु स्लीपर,35 चिरान ,15 घरदुवारी और जगला सहित मीनी आरा मशीन के साथ वन माफिया किया गया अजय चौधरी को मौके से गिरफ्तार किया है । वन सुरक्षा टीम की सक्रियता से लग रहा वन माफियो पर अकुशं सोहागी वरवा वन्य जीव प्रभाग द्वारा पकड़ी रेंज के जग पुर द्बितीय बीट के अंतर्गत लमहुआ गेट के पास जंगल में छिपाकर सागवान के 5 बोटा बरामद किया गया ।जो यह सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है बताते चलें कि बीते रात मंगलवार को पकड़ी रेंज अंतर्गत जगपुर द्वितीय आरक्षित अभ्यारण क्षेत्र से सागौन पेड़ को काटकर बोटा बनाकर पिकअप नंबर यूपी 57 एटी6569 पर 12 बोटे सागौन के मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर पिकअप का पीछा किया गया तथा चार राउंड फायरिंग करने के बाद पिकअप नंदन गांव के पास पिकअप सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार मौके से किया था जो पुनः ऐसा घटना शुक्रवार को घटित हो गया जिसमें पकड़ी रेंज के जग पुर द्बितीय बीट के अंतर्गत लमहुआ गेट के पास जंगल में छिपाकर सागवान के 5 बोटा बरामद किया गया था कि मुखबिर से सूचना मिली कि वन सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को दक्षिणी चौक रेन्ज के खोस्टा बीट की वन रेन्ज के पड़री खुर्द में अजय चौधरी पुत्र इन्दजीत नामक व्यक्ति के घर से जंगली लकड़ियां काट कर 3 वर्षो से निजी मकान में चला रहा था मीनी आरा मशीन सहित भारी मात्रा में लकड़ी बरामद किया है जिसमें 10 बोटा साखु,8 बोटासाखु स्लीपर,35 चिरान ,15 घरदुवारी और जगला सहित मीनी आरा मशीन के साथ वन माफिया किया गया अजय चौधरी को मौके से गिरफ्तार किया है । जिससे वन सुरक्षा टीम की सक्रियता से वन माफियो पर अकुशं लगता देख सुरक्षा टीम को लोग बधाई दे रहे हैं।इसी बीच बरामदगी में वना प्रभागीय वनाधिकारी अर्सी मलिक सहित क्षेत्रीय वन अधिकारी दक्षिणी चौक ऋषभ नायक, क्षेत्रीय वन अधिकारी पकड़ी पियूष गुप्ता सहित दक्षिणी चौक वन स्टॉफ सहित और वन सुरक्षा प्रभारी मोहन सिह व राजेश यादव टीम सहित मौजूद रहे। इस विषय पर सुरक्षा प्रभारी मोहन सिह व राजेश यादव ने कहा कि इस पर नजर बनी हुई है| वन माफिया अपराधियों को किसी हालत में छोड़ा नही जायेगा|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने