संस्कृत साहित्य के साथ सिविल सेवा की तैयारी हेतु निःशुल्क रजिस्ट्रेशन दिनंाक 03 अगस्त, 2024 से 31 अगस्त, 2024 किए जा सकंेगे
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् की वेबसाईटhttp:upsanskritsansthanam.in  पर जाकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करें
लखनऊः 01 अगस्त, 2024
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा संस्कृत साहित्य के साथ सिविल सेवा की तैयारी हेतु फ्री कोचिंग के साथ स्कॉलरशिप के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन 03 अगस्त, 2024 से 31 अगस्त, 2024 किए जा सकते हैं। सत्र अक्टूबर-2024 से प्रारंभ होगा। सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा सत्र 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् की वेबसाईटhttp:upsanskritsansthanam.in  पर जाकर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन अथवाhttp://upsscivil.in/लिंक पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए $91-9936469208/$91-6390006920, 0522-4330139 पर संपर्क किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग हेतु वह अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आवेदन प्राप्त किये जाने की अंतिम तिथि तक विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री या समकक्ष अर्हता हो । आयु सीमा 21 से 35 वर्ष हो। कोचिंग हेतु अभ्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा का विषय सामान्य अध्ययन एवं संस्कृत सामान्य व्याकरण होगा। प्रवेश परीक्षा लखनऊ में आयोजित होगी।
यह भी उल्लेखनीय है कि इस कोचिंग से पूर्व के सत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थी पात्र नहीं होंगे। कोचिंग कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं हैं कि सामान्य अध्ययन एवं संस्कृत साहित्य मेें देश के सबसे अनुभवशील विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी। ऑनलाइन/ऑफलाइन एवं वीडियो लेक्चर के माध्यम से कक्षाएं तथा संस्कृत, सामान्य अध्ययन एवं समसामयिकी की द्विभाषीय पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध होगी। बहुस्तरीय कक्षा टेस्ट एवं टेस्ट सीरिज तथा समसामयिकी की साप्ताहिक कक्षाएं भी होंगी। अत्याधुनिक डिजिटल पुस्तकालय की भी व्यवस्था। संस्कृत साहित्य रखकर तैयारी करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं।
सम्पर्क सूत्रः निधि वर्मा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने