फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा के गायब होने की F.I.R. नहीं लिखा गोमती नगर थाने ने , बताया कि वो क्षेत्र इनके अधीन नहीं आता - द्युति मिश्रा ।
लखनऊ 17-2022 - पश्चिम बंगाल की सत्य घटनाओं के ऊपर द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल नाम की फ़िल्म बनाकर सुर्खियों में आये फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा पिछले 72 घण्टे से अधिक समय से गायब हैं , आज उनकी पत्नी द्युति मिश्रा लखनऊ के गोमती नगर थाने में सनोज के गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुँची थी जहाँ पुलिस ने F.I.R. लिखने से मना कर दिया। दरअसल फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की परेशानी तब से बढ़ी हुई है जब से उन्होंने फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल बनाई है। और यह पिछले डेढ़ साल से लगातार इनको धमकियाँ मिल रही थीं और उन्होंने इसके पूर्व में भी अपने ऊपर हमला होने का अंदेशा जताया था लेकिन कहीं से कोई भी कार्रवाई नहीं होने के एवज में अब वे हताश हो चुके थे। अभी पिछले ही दिनों जब वे अपनी उसी आगामी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के प्रोमोशन और रीलीजिंग कि तैयारियों में देश भर में घूम रहे थे और इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त चल रहे थे तभी उनको पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से इसी केस के सिलसिले में मिलने के लिए कोलकाता बुलाया गया । वो पिछले 14 अगस्त को ही कोलकाता में पुलिस से मिलने के लिए गए थे जब वे कोलकाता में पुलिस से मिले तभी से उनके दोनों मोबाइल नम्बर लगातार स्विच ऑफ जा रहे हैं और उनका कोई खोज खबर भी नहीं मिल पा रहा है । ऐसे में उनके परिवार में अफरातफरी का माहौल है और किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनज़र सनोज मिश्रा की पत्नी द्युति मिश्रा ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने में आज दिनांक 16 अगस्त को दोपहर बाद 4.15 बजे F.I.R. करने गई थीं। थाने में थाना प्रभारी से मिलकर उन्होंने अपनी समस्या और फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा के गायब होने की पूरी कहानी बताई और एक लिखित आवेदन देकर F.I.R. दर्ज करने की बात कही है। उनके आवेदन देने के बाद पुलिस वालों ने कहा की चुकीं मामला स्पस्ट नहीं है कि सनोज गायब कहाँ से हुए हैं और उनकी पत्नी के कथनानुसार वो कोलकाता से गायब हुए हैं इसलिए बिना तथ्यों की पड़ताल किए हम F.I.R नहीं लिख सकते हैं। सनोज मिश्रा की पत्नी द्युति मिश्रा ने वहीं थाने के पास गोमती नगर में ही प्रेस को सम्बोधित करते हुए सबसे अपने पति सनोज मिश्रा के बारे में पता लगाने के लिए गुहार लगाई और सनोज मिश्रा के गायब होने के पूरे प्रकरण को मीडिया के समक्ष रखा । उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अपने स्तर से कोलकाता सहित उन तमाम जगहों पर पता लगाइए जहां सनोज के बारे में कोई भी इनपुट मिलती हो । फिलहाल लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और अब इस मामले में आगे की कार्रवाई का इंतज़ार है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know