औरैया // एरवाकटरा ब्लॉक की दो पंचायतों उमरैन व बरौना कला में शुक्रवार को DPRO कामिनी गौतम ने निरीक्षण से पहले ब्लॉक में पंचायत सचिवों के साथ बैठक की, इस दौरान एक सचिव के द्वारा पंचायत में 30 जुलाई को तैनाती पाने के बाद से खाता न खोले जाने की बात सामने आने पर नाराजगी जताई, उसके बाद ब्लॉक के ज्यादातर सचिव इसे लेकर लामबंद हो गए, DPRO पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाते हुए शनिवार को बीडीओ से मिले, ज्ञापन देकर DPRO की बैठकों का बहिष्कार करने की घोषणा की,VDO रमेश कुमार सिंह को ज्ञापन देने पहुंचे एरवाकटरा विकास खंड के पंचायत सचिव मुशीर अहमद, राजीव सेंगर, विनय यादव व योगेश यादव शनिवार को पूरा मामला बताया। पंचायत सचिवों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपते हुए बताया कि ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमरैन और बरौनाकलां में शुक्रवार को DPRO कामिनी गौतम के द्वारा निरीक्षण किया जाना था निरीक्षण से पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी ने एरवाकटरा में सहायक विकास अधिकारी कक्ष में सभी पंचायत सचिवों की बैठक ली, समीक्षा के दौरान DPRO द्वारा ग्राम पंचायत रमपुरा में राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि की जानकारी मांगी, इस पर सचिव मुशीर अहमद द्वारा 30 जुलाई 2024 को रमपुरा पंचायत का चार्ज मिलने के बाद से ग्राम प्रधान द्वारा खाता खुलवाने में रुचि न लेने का हवाला दिया गया, वहीं, सहायक विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को मौखिक रूप से अवगत कराने की बात कही गई, यह सुनकर DPRO ने सचिव मुशीर अहमद को यह कहते हुए कड़ी फटकार लगाई गई कि इस संबंध में उन्हें अवगत क्यों नहीं कराया गया, ज्ञापन में DPRO द्वारा सचिव मुशीर अहमद को अपशब्द कहे जाने और बैठक से बाहर निकालने का हवाला देते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की गई वहीं, भविष्य में DPRO द्वारा ली जाने वाली सभी बैठकों के बहिष्कार करने की बात कही गई, वहीं, इस संबंध में DPRO कामिनी गौतम पूछा गया तो उन्होने बताया कि पंचायत सचिव समय पर कार्य नही कर रहे इसलिए इन पर शक्ति की गई है जो कार्य नही करना चाहते वही इस तरह की मंशा रखते है और उन्होने कहा कि हम समय से कार्य न करने वाले के खिलाफ समय समय पर कड़ी कार्यवाही करते रहेंगे।
औरैया :- जनता के रुपयों का प्रधानों के साथ बन्दर बाट करने वाले पंचायत सचिवों ने DPRO के निरीक्षण के खिलाफ खोला मोर्चा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know