सहस्त्र सीमा बल ने लुलु मॉल में दी शानदार परफॉर्मेंस

सहस्त्र सीमा बल ने जनता को युद्ध में इस्तेमाल होने वाले शस्त्रों के बारे में दी जानकारी

आजादी की थीम विकसित भारत के अंतर्गत एसएसबी, लखनऊ की चौथी बटालियन ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के उपलक्ष्य में लुलु मॉल लखनऊ में एक शानदार बैंड परफॉरमेंस दिया। बैंड परफॉर्मेंस में ब्रास, जैज और पाइप बैंड शामिल थे जिसका उद्देश्य ‘हर घर तिरंगा’ पहल के तहत प्रत्येक नागरिक को ध्वजारोहण करने के लिए जागरूक करना था। इस कार्यक्रम को लुलु मॉल लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी, लुलु मॉल के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ इकठ्ठी थी।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गीत के साथ हुई उसके बाद मंत्रमुग्ध कर देने वाला एसएसबी का थीम सोंग गाया। आने वाले लोगों झंडे वितरित किए गए और उन्हें ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए अपने घरों में झंडे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। 

सहस्त्र सीमा बल ने जनता को युद्ध में इस्तेमाल होने वाले शस्त्रों जिनमे MAG 7.62mm कारगर रेंज 1000 मीटर, LMG 5.56mm INSAS कारगर रेंज 700मीटर, 81 मीटर मोर्टार, राइफल7.62mm स्नाइपर, राइफल 5.56mm इत्यादि के बार में जानकारी भी दी।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी को विशेष बनाने के साथ ही इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुते एसएसबी के आईजी श्री रतन संजय ने कहा, ” लुलु मॉल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाना हमारे लिए गौरव की बात है क्योंकि यहां हर प्रकार की जनता से हम रूबरू हो पा रहे हैं। अपनी बात को आगे बढाते हुए उन्होंने कहा कि पहले हम स्वतंत्रता दिवस घर में मनाते थे अब हम जनता के बीच जाके आजादी के इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं। जिनकी रक्षा के हम उत्तरदायी हैं। जिनकी वजह से हमारा वजूद है।

लुलु मॉल लखनऊ के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन ने कहा, “ आज़ादी के इस पर्व को एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से घर पर तिरंगा फहराना राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम ‘आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा’ के नेक काम में सहयोग करने के लिए एसएसबी, गृह मंत्रालय की टीम के आभारी हैं।” कार्यक्रम का समापन एसएसबी और लुलु मॉल लखनऊ की टीमों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और समापन के अवसर पर एसएसबी के सेरेमोनियल गार्डों के साथ नागरिकों ने सेल्फी भी लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने