औरैया // बैटल ऑफ बीझलपुर के क्रांतिकारियों की याद में बने स्मारक के दिन बहुरने वाले हैं, जिला प्रशासन की ओर से स्मारक को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा इसके लिए जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने स्थलीय निरीक्षण कर जमीन देखी, हालांकि लेखपाल के मौजूद न होने के चलते भूमि का निर्धारण नहीं हो सका, जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी, सीडीओ रामसुमेर गौतम आदि ने सोमवार को बीझलपुर स्थित बैटल ऑफ बीझलपुर स्मारक का निरीक्षण किया। इसके बाद पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर स्मारक के पास मौजूद अयाना थाना व ग्राम सभा की जमीन देखी, तहसीलदार जीतेश वर्मा ने बताया कि स्मारक एक एकड़ में बना हुआ है, इससे सटी हुई अयाना थाना की करीब चार एकड़ जमीन पड़ी है। इसके अलावा ग्राम सभा की भी जमीन पास में खाली पड़ी है क्षेत्रीय लेखपाल के न होने के कारण नक्शा नहीं मिल सका,थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने परिसर के चारों ओर बाउंड्री कराने की भी मांग की, इस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही थाना परिसर के चारों ओर बाउंड्री बनवाने का भरोसा दिया है।
औरैया :- जल्द बैटल ऑफ बीझलपुर का स्मारक बनेगा पर्यटन स्थल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know