प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक श्रेय शुक्ल का उत्तराखंड पीसीएस में चयन हुआ है l
बलरामपुर देहात विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महादेव के प्रधानाध्यापक श्रेय शुक्ल का उत्तराखंड पीसीएस में अंतिम चयन हुआ है। मोहल्ला टेढ़ी बाजार निवासी सेवानिवृत गन्ना विकास निरीक्षक शैलेंद्र शुक्ला के पुत्र श्रेय शुक्ला शुरुवात से ही काफी परिश्रमी और मेधावी रहे हैं। मार्डन इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट और एम एल के पी जी कॉलेज से स्नातक करने के बाद श्रेय ने सिविल सेवाओं की तैयारी का मन बना लिया। इसी दौरान इनका चयन बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर हो गया किंतु अपने सपने को पूरा करने के लिए सदा प्रयासरत रहे और अंततः पीसीएस में सफलता प्राप्त की। इनकी बड़ी बहन श्रेया शुक्ला शिया पी जी कॉलेज लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तथा माता मिथिलेश शुक्ला सेवानिवृत्त अध्यापिका हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सदर अशोक कुमार पाठक ने समस्त शिक्षकों की ओर से श्रेय को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए सम्मानित किया।

           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              9452137917
               बलरामपुरl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने