ग्राम प्रधान पर लाखों का फर्जीवाड़ा करने का आरोप
- ग्रामीण में शपथ पत्र देकर की जांच की मांग
- टीम गठित होने के बाद भी जांच में की जा रही हीला हवाली
उतरौला।
तहसील उतरौला के विकासखंड गैड़ास बुजुर्ग स्थित ग्राम पंचायत बौड़िहार के ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के लाखों रुपए फर्जीवाड़ा करने का आरोप स्थानीय निवासी ने लगाया है ।शिकायतकर्ता ने शपथ पत्र देकर आपत्रो को आवास, शौचालय निर्माण,पंचायत भवन,इंटर लॉकिंग,आर सी सी सडक व नाली निर्माण में फर्जीवाड़े की जांच करने की मांग की है। मामले में चार सदस्य टीम का गठन भी किया गया है। प्रशासन द्वारा जांच में जानबूझकर हीला हवाली की जा रही है। ग्राम पंचायत बौड़िहार निवासी अब्दुल हफीज ने डीएम को दिए गए शिकायती शपथ पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान ने गांव में कई तरह के विकास कार्य सिर्फ कागजों में कराए हैं ।कागजों में काम दिखाकर करीब 23लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम प्रधान के फर्जीवाड़े में ग्राम पंचायत अधिकारी से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं ।मामले में जांच के लिए जिला स्तर से चार सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है ।इस टीम में तीन जिला स्तरीय अधिकारी के साथ-साथ एक अभियंता को भी शामिल किया गया है। टीम के द्वारा गत 7 अगस्त को जांच किया जाना प्रस्तावित था ।इसी बीच जांच टीम में शामिल परियोजना निदेशक ने एक पत्र जारी करते हुए यह कहा है कि उक्त तिथि में जांच किया जाना अपरिहार्य कारणों से संभव नहीं है ।परियोजना निदेशक के इस पत्र से ऐसा प्रतीत होता है की फर्जीवाड़े को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने एक बार फिर डीएम से मामले की जांच कराकर लाखों रुपए सरकारी धन हड़पने वाले ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know