टेली-लॉ से पीड़ितों को घर बैठे मिलेगी मुफ्त विधिक सलाह : विमल प्रकाश
विकास भवन सभागार में हुआ कार्यशाला का आयोजन, स्टेट कोआर्डिनेट ने समझाई बारीकियां
बलरामपुर। विधिक जानकारियों को निःशुल्क जन-जन तक पहुंचाने के लिए टेली -लॉ की सेवा शुरू की गई है। इसके जरिए
गांव में बैठा पीड़ित घर बैठे मुफ्त कानूनी सलाह लें सकेगा।
उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विमल प्रकाश आर्य ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण, गरीब, असहाय व जेल में निरुद्ध बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराता है। साथ ही यदि कोई कैदी न्यायालय द्वारा लगाया गया जुर्माना जमा करने में सक्षम नहीं होता है तो कैदी के अनुरोध पर प्राधिकरण इस धनराशि को जमा करने में भी उसकी मदद करता है। न्यायाधीश ने कहा कि
किसी भी घटना, पुलिसिया उत्पीड़न व कानून से जुड़ी जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र देकर निशुल्क सहायता प्राप्त कर सकता है प्राधिकरण पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
सीएससी टेली-लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने कहा कि आज भी गांव के लोग सामान्य घटना आदि होने पर कानूनी सलाह के लिए अधिवक्ताओं पर निर्भर रहते है। इससे उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है। अब कोई भी पीड़ित टेली-लॉ के जरिए घर बैठे मोबाइल पर कानूनी सलाह मुफ्त ले सकता है। न्याय विभाग व कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने टेली-लॉ कार्यक्रम चला है। इससे सहायता के लिए पीड़ित को मोबाइल नंबर के साथ निकट के सीएससी सेंटर पर जाना होगा। वहां पर पीड़ित अपनी शिकायत अथवा घटना से जुड़ा विवरण टेली-लॉ पोर्टल पर मुफ्त दर्ज कराएगा।
इसके बाद कुछ ही घंटे में अधिवक्ता पीड़ित के मोबाइल नंबर पर संपर्क करेंगे और घटना से जुड़ी जानकारी लेकर उसे विधिक सलाह देंगे।
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग कई महीनों से चल रही इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। टेली -लॉ का उद्देश्य लोगों को प्री लिटिगेशन उपलब्ध कराना है। प्री लिटिगेशन एक ऐसा माध्यम है जहां पर बिना किसी कानूनी मुकदमे के दोनों पक्षों के आपसी सुलह समझौते से मामले का निपटारा कराया जाता है। किसी भी मामले में अगर दोनों पक्ष सहमत हो तो आसानी से कोर्ट-कचहरी जाने से बचा जा सकता है ।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यशाला में
स्टेट कोआर्डिनेट संचित श्रीवास्तव से डिजी-पे, एसबीआई जर्नल इंश्योरेंस के डिप्टी मैनेजर रवि शुक्ला ने वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा,
सीएससी के जिला समन्वयक जाहिद उल्लाह ने पोर्टल से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया।
इस अवसर पर न्यायाधीश आस्था सिंह, मेघाली सिंह, सिद्धार्थ सोलंकी, नीरू आनंद व प्रज्ञा पांडेय के साथ जिला बार संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह, अधिवक्ता मोहित श्रीवास्तव, बीएलई तथा बीसी सखी भी मौजूद रहीं।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know