राजकुमार गुप्ता आज छाता तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी छाता स्वेता व अधिवक्ता कल्याण एसोसियेशन के अध्यक्ष चौधरी पूरन सिंह द्वारा छायादार फलदार दो पौधे लगाएं गए।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तहसील में उपजिलाधिकारी श्वेता, एवं कल्याण अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा दो छायादार पेड़ लगाए गए ,इस दौरान उन्होंने कहा कि धरती पर बेहतर जीवन के लिए हमें पौध रोपण करना होगा। तहसील छाता को हरा भरा बनाए रखने के लिए आज छाता तहसील में दो पौधे हमारे द्वारा लगाए गए हैं ,वैसे छाता तहसील मथुरा जिले की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में अब्बल दर्जे की तहसील है ,इस तहसील में बहुत सारे छायादार पेड़ पौधे हैं ,सुंदर व दिव्य तहसील पेड़ पौधों के कारण बनी हुई है ,वही अध्यक्ष चौधरी पूरन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उप जिलाधिकारी छाता स्वेता व मेरे द्वारा तहसील में दो बेलपत्र के छायादार पेड़ लगाए गए हैं ,हम सभी को पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर उप जिला अधिकारी महोदया छाता कुमारी श्वेता सिंह अधिवक्ता कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी पूरन सिंह एड, सचिव बच्चू सिंह निमेष ,पूर्व अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह एड ,पूर्व अध्यक्ष राजवीर सिंह एड , वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी संग्राम सिंह एड , भगवानदास रुहेला एड श्रीमती शशि सैनी एड, चौधरी यशपाल सिंह एड,दाऊ दयाल शर्मा एड ,मदन सिंह एड, रमेश चौधरी एड,रामवीर सिंह एड सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know