श्रमिक कल्याण योजनाओं का कैप लगाकर पात्रों को करे लाभान्वित - डीएम
डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु , जिला व्यापार बंधु एवं जिला श्रम बंधु की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम द्वारा उद्यमियों एवं व्यापारियों की शिकायतों एवं समस्याओं तथा उद्यम एवं व्यापार को जनपद में और बढ़ावा देने के लिए उनके महत्वपूर्ण सुझावों को भी सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान उन्होंने स्वरोजगार योजना एवं श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजना की समीक्षा की एवं स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाते हुए अधिक से अधिक पात्रों को योजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित व्यापारियों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना , नेशनल पेंशन स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी मासिक आय रुपए 15 हजार रूपए प्रति माह है या उससे कम है व आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है योजना के लिए पात्र हैं । नेशनल पेंशन स्कीम के तहत खुदरा व्यापारी, दुकानदार एवं स्वरोजगार करने वाले व्यक्ति जिनका वार्षिक कारोबार रुपए डेढ़ करोड़ से अधिक नही है योजना के पात्र है। योजना के तहत 55 रुपए से 200 रुपए तक पेंशन निधि में अंशदान करके 60 वर्ष की आयु के पश्चात अभिदाता को 3 हजार रूपए पेंशन के रूप में प्राप्त होगे।
उन्होंने श्रमिक कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का कैंप लगाकर पात्रों को लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उपयुक्त उद्योग, डीसी जीएसटी,सहायक श्रमायुक्त, एलडीएम, उद्यमी एवं व्यापारी गण व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know