चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट
**भारतीय जाट सभा लखनऊ ने बिजली विभाग में कार्यरत चौधरी धर्मेंद्र कुमार सचिव भारतीय जाट सभा के सेवा निवृत होने पर किया सम्मानित**
लखनऊ कैंट स्थित एमबी क्लब में आयोजित भारतीय जाट सभा के कार्यक्रम में चौधरी धर्मेंद्र कुमार सचिव को भारतीय जाट समाज  द्वारा  फूलों का गुलदस्ता एवं शाल ऊढाकर  उक्त रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आगाज।

 **इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस आर आई राज भवन कुलदीप सिंह की काव्य रचना से शुरू हुआ उनकी काव्य रचना __**जिससे भी मिलूं जीत लूं उसके हृदय के दामन में मेरे व्यवहार के मोती**
वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी रामराज सिंह ने बधाई देते हुए सचिव महोदय को स्वस्थ रहें दीर्घायु प्राप्त हो और साथ ही पूर्व डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर आरके तोमर जी के द्वारा बधाई दी गई इसी कड़ी में चौधरी प्रीतम सिंह  ने  बधाई देते हुए आपके द्वारा जो भारतीय जाट समाज के लिए बहु उपयोगी कार्यो किए हैं को याद करते हुए कहा सचिव  जी का जो सौम्य व्यक्तित्व  बहुत महत्वपूर्ण है।

अन्य सभी वक्ताओं ने भी आपके उज्जवल भविष्य,उच्च स्वास्थ्य,दीर्घ आयु ,होने की शुभ कामना की।

 उक्त कार्यक्रम में उपस्थित  नारी शक्ति की अग्रणी कविता बालियान ने अपने विचार और अपनी शुभकामनाएं सचिव महोदय को दी ।
 अनेक गणमान्य  जनो एवं उनके परिवार जनो ने अपने-अपने  शाब्दिक पुष्प गुच्छ से चौधरी धर्मेंद्र जी को नवाजा और साथ ही उनके समाज एवं अपने कार्यक्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष चौधरी कप्तान सिंह,वरिष्ठ उपाध्याय चौधरी रामराज सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट एवं उपाध्यक्ष  डॉक्टर आरके तोमर पूर्व (डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर उत्तर प्रदेश) के साथ-साथ उक्त कार्यक्रम में  शिक्षा, चिकित्सा ,बिजली , कृषि पुलिस ,  व्यवसायी  के साथ-साथ अन्य विभागों में कार्यरत प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति के साथ-साथ चौधरी धर्मेंद्र सिंह डीके कंप्यूटर  चौधरी वीरपाल सिंह ,चौधरी राकेश सिंह, प्रोफेसर प्रवीण सिंह? चौधरी अरुण कुमार, चौधरी संदीप बालियान ,चौधरी संजीत फोगाट , चौधरी जयपाल सिंह चौहान, चौधरी ज्ञानेंद्र सिंह ,चौधरी सुभाष वर्मा, चौधरी अजय सिंह ,चौधरी वीरेंद्र सिंह जाखड़ ?चौधरी रामकुमार तेवतिया, चौधरी  केपी मलिक ,चौधरी राघवेंद्र सिंह, चौधरी मुकेश सिंह शेरे पलिया जनपद लखीमपुर खीरी इत्यादि गणमान्य व्यक्तिय उपस्थित रहे।
 अध्यक्ष महोदय ने अपने वक्तव्य में आप सभी के आगमन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सचिव चौधरी धर्मेंद्र कुमार की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है क्योंकि अभी तक आप अपने विभाग की जिम्मेदारी संभालते थे और समाज की जिम्मेदारी संभालते थे लेकिन आपको अपने समाज को और आगे बढ़ाना है ।
शैक्षिक, आर्थिक स्थित पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष जी ने कहा कि अभी हम लोग अभी काफी पिछड़े हुए हैं
 आर्थिक रूप से भी अभी कहीं ना कहीं कमी है इसमें बहुत ही प्रयास करने की आवश्यकता है  ।
महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली इन सब विषयों पर बहुत बहुत ही गंभीरता पूर्वक और तेजी से कार्य भी कर रहा है ।
 कार्यक्रम के समापन में सचिव चौधरी धर्मेंद्र कुमार ने आप सभी गणमान्य  व्यक्तियों की परिवार सहित उपस्थित के लिए धन्यवाद दिया हम सभी के लिए शोभानवित, गौरवान्वित होने का समय है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने