राज्य पेयजल एवम् नमामि गंगे की बैठक हुई! 

बनीकोडर, बाराबंकी ।जनपद बाराबंकी के बनीकोडर ब्लॉक में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अंतर्गत कार्यशाला के साथ 8 गतिविधियों के आयोजन के साथ शुभारंभ हरी झंडी दिखा कर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार मिश्रा और सहायक विकास अधिकारी पंचायत शैलेंद्र कुमार दुबे के नेत्रत्व में संपन्न हुआ। प्योर लाइफ सोसाइटी अमरावती की टीम ने बताया की टीमें ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत और राजस्व ग्राम में जाकर जागरुकता का कार्यक्रम करेंगी। 

जागरुकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशाला, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ कल्याण समिति की बैठक,पेयजल समिति की बैठक, स्वछता मेले का आयोजन, नुक्कड़ नाटक, वॉल राइटिंग जल जाँच ,प्रोजेक्टर अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाना है। खण्ड विकास अधिकारी ने जल, स्वास्थ्य,स्वच्छता पर बात करते हुए और (FHTC) फंखशनल हाउस होल्ड टाइप कनेक्शन के लाभ पर अपने विचारों को साझा किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने जल जीवन मिशन से आम जन मानस तक किस प्रकार से लाभ पहुंचेगा।

 इस विषय पर विशेष चर्चा किया साथ में कहा की जल है तो कल है हमारा हम सभी को जल को संरक्षित करना और दोहन नहीं करना है क्योंकि जल प्रकृति का एक अमूल्य अंग है जिससे समस्त संसार के जीवधारियों के जीवन को जीने के लिए अत्यधिक जरूरी है और राज्य पेयजल स्वछता मिशन की टीम को सफल कार्यक्रम संचालन कराने के लिए शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम में ब्लॉक के बीडीओ विनय कुमार मिश्रा,एडीओ पंचायत शैलेंद्र कुमार दुबे और ब्लॉक के अन्य सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


 ,डीपीसी सक्षम प्रताप सिंह ,ADPC आदेश कुमार वर्मा, सुभम् विश्वकर्मा, शाज़ेब ख़ान और स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्येंद्र कुमार वर्मा, रेनू वर्मा, अनवर आलम, रूबी वर्मा काजल,कोर्डिनेटर महेंद्र जयसवाल, लवलेश कुमार, विशाल यादव, आदर्श वर्मा, राहुल यादव अन्य सभी प्योर लाइफ सोसाइटी अमरावती की टीम के सदस्य उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने