राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।पंडित संजय हरियाणा ने बताया कि
महाराज इंददेव महामंडलेश्वर के विषय पर नवनियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्र जी द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था । लेकिन हमने उनसे कह दिया। यह विषय आपकी नियुक्ति से पहले से चल रहा है और मुकदमा कोर्ट में दाखिल हो चुका है और यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है।  निश्चित तौर पर इस विषय का संगठन का कोई मतलब भी नहीं है और महाराज चक्रपाणि जी महाराज खुद धर्म के साथ खड़े रहते हैं । 
लेकिन फिर भी संगठन मंत्री राजकुमार सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा जी द्वारा लगातार दबाव बनाया गया।।
धर्म की लड़ाई में ऐसे सैकड़ो पद ठुकराने की कहते हुए । पंडित संजय हरियाणा ने मना कर दिया कि वह महाराज इंद्रदेव के खिलाफ दायर पिटीशन को वापस नहीं लेंगे। चाहे आप हमें इस पद से मुक्त कर सकते हैं जो पद मुक्ति पत्र उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी किया गया है । 
ऐसे पदों की कोई चाहत धर्म से लड़ने में आड़े नहीं आ सकती। 
पंडित संजय हरियाणा ने यह भी कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रप्राणी जी महाराज में उनकी आस्था थी ,है और रहेगी
 इस विषय की जानकारी महाराज चक्रपाणि जी महाराज को भी नहीं है जिस प्रकार से यह पत्र निष्कासन का जारी किया गया है अवैध और शून्य है वह इस पत्र को नहीं मानते और ना ही वह ऐसे उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जैसे लोगों के साथ कार्य करने के इच्छुक हैं । 
हम धर्म के साथ खड़े हुए हैं इसके साथ-साथ पंडित संजय हरियाणा ने यह भी कहा अगर अनुपम मिश्रा भी मथुरा में आकर इंद्रदेव महाराज के साथ खड़े हो जाए तो धर्म की लड़ाई में उनसे भी लडना पढ़े तो उनके आगमन पर उनका घेराव किया जायेगा और अंतिम चरण तक विरोध किया जायेगा। वह अधर्म के साथ कैसे खड़े हो सकतें है। जब बाबा चक्रपाणि जी महाराज स्वयं धर्म की लड़ाई और सनातन धर्म और हिंदुत्व के साथ खड़े हैं निश्चित तौर पर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के  साथ धोखा कर रहे हैं । जबकि उनकी नियुक्ति से पूर्व वह संगठन में कार्य कर रहे हैं। वह 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बने हैं । वह संगठन की रीति और नीतियों से भी अभी अनजान है। उनको वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए नहीं तो संगठन छिन्न-भिन्न हो जाएगा जिसको धरातल पर खड़ा करने में हमने अपना खून पसीना एक किया है। ऐसे संगठन को ईस प्रकार से हम समाप्त नहीं होने देंगे । धर्म की लड़ाई के साथ-साथ वह ऐसे लोगों को भी सबक सिखाएंगे। ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने