रतनी देवी गर्ग को ऑपरेशन के समय स्काउट गाइड ने ब्लड उपलब्ध कराया।
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोतित 7 दिवसीय जिला स्तरीय कब, स्काउट, गाइड कैप्टिन बैसिंक कोर्स स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 10 स्काउटर गाइडर एवं रोवर रेंजर ने महेन्द्र कुमार मेवाडा सभापती नगर परिषद सिरोही के मुख्य अतिथि एवं हीरालाल माली मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को ब्लड बैंक सिरोही में स्वैच्छिक रक्तदान किया।
सभापती महेन्द्र कुमार मेवाडा ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा यह स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे है यह एक पुण्य का कार्य है। हीरालाल माली ने कहा कि रक्तदान महादान, रक्त किसी फेक्ट्री में नही बनता है यह केवल मानव द्वारा ही दिया जा सकता है।
सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने बताया कि इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 10 स्काउटर गाइडर एवं रोवर रेंजर ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसमें कैलाश चन्द्र यादव, रामेश्वर जाट, मुकेश कुमार, श्याम बिश्नोई, रूपाराम माली, उषा यादव स्काउटर गाइडर एवं मोहित अग्रवाल, तुषार प्रजापति, कीर्ति पर्वत गोस्वमी रोवर ने ब्लड बैंक सिरोही में स्वैच्छिक रक्तदान किया। और आगे भी स्काउट गाइड द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर आम लोगो को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जायेगा।
वर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान विक्रम भाई गर्ग निवासी-वेलांगरी की माताजी श्रीमति रतनी देवी ट्रोमा वार्ड में भर्ती र्थी, डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से पहले A+ एक यूनिट ब्लड चढाने के लिये कहा। तो स्काउट गाइड द्वारा दिये गये ब्लड में से उषा यादव का A+ ब्लड मेच होने पर जांच उपरांत एक यूनिट ब्लड श्रीमति रतनी देवी गर्ग को उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर आशा कुमारी व सोना मीणा ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know