सीबर लाइन निमार्ण से जल भराव कीचड़ का कराया निस्तारण।
अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने शिकायत का संज्ञान लेकर जलनिगम को कराया था अवगत।
बलरामपुर। तुलसीपार्क में स्थित किड्स केयर नर्सरी प्ले ग्रुप एंव सरल योगा फिटनेस क्लासेज के सामने सीबर लाइन गढ्ढ़ा खोद कर लाइन नहीं डाली गयी उसके कारण जल भराव कीचड़ की सूचना! सीमा गुलाटी ने अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू को दी थी।
अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल नगरपालिका सफाई प्रभारी राहुल सिंह एंव किन्नी को लेकर तत्काल सफाई कराकर जलनिगम के अधिशाषी अभियंता एंव सहायक अभियंता को अवगत कराया कि झारखंडी रेलवे स्टेशन से आगे जाकर तुलसीपार्क में चौराहे है जो आई हास्पिटल को जाता है दूसरी तरफ शारदा स्कूल और उत्तर रेलवे लाईन के तरफ जाने पर किनारे सीबर लाईन बिछी हुई चार पांच घर छोड़ दिया गया है जब कि खुदाई की गयी थी लाईन नहीं डाली गयी।
छोटे बच्चों का स्कूल भी है कीचड़ एंव जल भराव रहता है। तत्काल देख कर निस्तारण कराये एंव सड़क की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें जिसपर जलनिगम ने संज्ञान लेकर जलभराव मुक्त कराया।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know