आगामी पर्व पर जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने को जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में खाद्य सचल दल द्वारा की गई छापेमारी
आगामी पर्व रक्षाबन्धन के दृष्टिगत आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिलाधिकारी महोदय श्री पवन अग्रवाल के निर्देशन में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में गठित खाद्य सचल दल द्वारा स्थान पीलीभीत, (बहराइच रोड) बलरामपुर से डेरी से पनीर व दूध का नमूना, स्थान बहादुरापुर (गोण्डा रोड) पर स्थित डेरी से खोया एवं पनीर का नमूना एवं कांधभारी (उतरौला रोड) पर स्थित मिठाई के दुकानो से 02 खोया एवं 01 छेना मिठाई का नमूना तथा भगवतीगंज बलरामपुर से लड्डू का नमूना जॉच हेतु संग्रहीत किया गया। मिलावटी एवं खराब मिठाईयों को मौके पर ही नष्ट कराया गया। खाद्य सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, एस०डी० तिवारी, सत्यवीर सिंह, बृजेश वर्मा एवं श्रीराम मौर्य उपस्थित रहे।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया की नमूनों को जॉच हेतु भेजा जा रहा है। परिणाम आने पर खाद्य करोबारकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। जनमानस की सुरक्षित खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने को अभियान निरन्तर चलता रहेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know