उतरौला बलरामपुर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल कोलकाता में ड्यूटी कर रही महिला पी जी डॉक्टर की रेप के बाद उसकी हत्या करने के मामले में महदेईया बाजार के डॉक्टरों ने शनिवार रात्रि में आरो पियो के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया। और महिला चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत की निंदा करते हुए कहा कि,इस मामले को न्यायिक जांच कराने की मांग की है। मृतका चिकित्सक की याद में मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि भी दी। कोलकाता के मेडि कल कॉलेज में एक पी जी कर रही महिला डॉक्टर की दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। इसको लेकर देश के डॉक्टरों में रोष व्याप्त है। इसी के चलते शनिवार शाम को महदेईया बाजार के स्थानीय डॉक्टरों ने रात्रि में कैंडल मार्च निकाल कर महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग की गई। इस डाक्टर अनवर अली व डाक्टर मुकीमुद्दीन ने बताया कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में घटी इस घटना को लेकर डॉक्टर काफी दुखी हैं। जिस जगह वे ड्यूटी कर रहे हैं। यदि वहां भी वे सुरक्षित नहीं हैं तो ऐसे माहौल में कोई डॉक्टर कैसे काम कर सकता है। इसी विरोध के चलते महदेईया बाजार के डॉक्टरों ने मुख्य चौराहे से लेकर दुर्गा माता मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला और मोमबत्ती जलाकर मृतका चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉक्टर हैदर अली व डॉक्टर नफीस अंसारी कहते है कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग भी की गई। मामले में केंद्रीय गृह मंत्री और भारत के स्वास्थ्य मंत्री से इस पर हस्तक्षेप करने की मांग भी की गई। डाक्टर सलमान व डाक्टर अकील ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा और देश भर के अस्पतालों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय संरक्षण अधि नियम के तहत कड़े केंद्रीय कानूनों का कार्यान्वयन होना चाहिए। इस मौके कैंडल मार्च में फार्मासिस्ट इरफान अली,मोहम्मद इलियास, बिलाल अंसारी, आरिफ हसन, राजन, ताजू, मोबीन, अदनान, आमिर अंसारी सहित तमाम चिकित्सक और क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know