युग जागरण समाचार पत्र के जिला संवाददाता आलोक कुमार को उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रेस मान्यता प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में रविवार शाम 6:00 बजे प्रेस मीडिया कार्यालय, उतरौला में स्वागत एवं जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार साथियों ने गर्मजोशी के साथ आलोक कुमार का स्वागत किया और उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में आलोक कुमार का पुष्पगुच्छ और शॉल देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने कार्यक्रम में भाग लिया और आलोक कुमार के मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल आलोक कुमार की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे पत्रकारिता समुदाय के लिए गर्व का क्षण है।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार नूर मोहम्मद ने अपने संबोधन में कहा कि आलोक कुमार का प्रेस मान्यता प्राप्त करना उनकी निरंतर मेहनत और निष्पक्ष पत्रकारिता का परिणाम है। उन्होंने आलोक कुमार को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी और उनसे आगे भी इसी प्रकार पत्रकारिता के उच्च मानदंडों का पालन करने की उम्मीद जताई।
आलोक कुमार ने अपने सम्मान के लिए सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह सम्मान मेरी जिम्मेदारियों को और बढ़ा देता है। मैं अपने पाठकों के प्रति निष्पक्ष और सत्यनिष्ठा के साथ पत्रकारिता करने के अपने संकल्प को और दृढ़ करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने काम के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान कर सकूंगा।"
समारोह के बाद सभी पत्रकारों ने साथ में जलपान किया और आपसी संवाद के माध्यम से एक-दूसरे के अनुभव साझा किए। इस दौरान, पत्रकारों ने अपने-अपने क्षेत्र के अनुभवों पर चर्चा की और पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। यह कार्यक्रम न केवल आलोक कुमार के सम्मान में आयोजित हुआ, बल्कि पत्रकार साथियों के बीच आपसी सहयोग और सद्भावना को भी मजबूत करने का अवसर बना।इस मौके पर इमरान अली शाह,विनय कुमार,गिरीश मिश्र,बजरंगी गुप्ता,वाजिद अली,गगन प्रीत,सुशील श्रीवास्तव,असगर अली शाह,रिषभ श्रीवास्तव,सीताराम यादव,,ताज मोहम्मद,मोहम्मद अय्यूब,सिराज अहमद,समेत दर्जनों की संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know