शुक्रवार 09/08/2024 जिला चौरसिया समाज संगठन द्वारा नांगपंचमी का त्योहार विंध्या मैरेज गार्डन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
काफी बारिश के बाद भी काफी संख्या में समाज के शहर और दूर दराज से आए सभी लोग बड़े ही उत्साहित रहे सभी ने काम छोड़ छोड़ कर दस्तक दिया है
हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बारिश में  शोभायात्रा निकाली गई ।
बच्चो के द्वारा जो नृत्य कला प्रस्तुति हुई वो मन को मोह लेने वाली हुई ।
इस रंगारंग कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया बिक्की जी ,राज्यमंत्री सुश्री प्रतिमा बागरी जी ,सतना महापौर योगेश ताम्रकार जी,स्पीकर राजेश चतुर्वेदी जी रहे मौजूद ।
विशिष्ट अतिथि के रुप में डा. बी. डी.चौरसिया जी राजेंद्र चौरसिया जी अजय बाबू चौरसिया जी मुन्नीलाल चौरसिया जी अवध बिहार चौरसिया जी रामबरन चौरसिया जी रहे मौजूद ।
इस प्रोग्राम का संचालन संगठन की सचिव सुश्री सकुंतला चौरसिया व युवा समाज सेवी दुर्गेश चौरसिया जी ने की 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला चौरसिया समाज संगठन सतना के अध्यक्ष ब्रिजकिशोर चौरसिया जी ने की है।
आयोजक मण्डल की बहुत ही अहम भूमिका रही जिसमे प्रमुख रुप से युका नेता आनंद चौरसिया बरौंधा ,राजभान जी प्रशांत जी डा. डी.पी जी नरेश जी ऋषि जी ओमकार आशीष जी ध्रुपत जी रहे उपस्तित।
कलश यात्रा में उपस्थित
महिला मण्डल की प्रमुख पिंकी बिहारी चौरसिया -अध्यक्ष नीतू प्रदीप चौरसिया- उपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया ,गंगा राजेश चौरसिया ,पूजा चौरसिया, राजकुमारी चौरसिया ,प्रियंका चौरसिया ज्योति अनिल चौरसिया ,संगीता चौरसिया, अंजलि चौरसिया ,सुनीता चौरसिया आरती चौरसिया ,नेहा चौरसिया रही मौजूद ।
कलश यात्रा के बाद मंच पर विराजमान चौर्षी महराज को पुस्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया उसके बाद अतिथि सत्कार किया गया सभी ने अपनी अपनी बात रखी 
संध्याकालीन तक कार्यक्रम चलता रहा लोगो का आना जाना लगा रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने